T20 World Cup: 13 साल बाद विश्वकप का सूखा खत्म, भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया, विराट ने जमकर पीटा

ICC T20 World Cup: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 177 रनों का टारगेट सेट किया था. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 169 रन पर सिमट गई.
ICC T20 World Cup

13 साल बाद विश्व कप का सूखा खत्म, भारत ने फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को रौंदा

ICC T20 World Cup: भारत ने 13 सालों से पड़ा विश्व कप का सूखा खत्म कर दिया है. भारत ने फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से रौंद दिया. T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताबी मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 177 रनों का टारगेट सेट किया था. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 169 रन पर सिमट गई. भारत के लिए सर्वाधिक रन विराट कोहली (76) ने बनाए. भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 59 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 76 रन बनाए. वहीं विराट कोहली विश्व कप जीतने के बाद बड़ा ऐलान किया. विराट कोहली ने T20 से संन्यास लिया.

मैन ऑफ़ द सीरीज – जसप्रीत बुमराह
मैन ऑफ़ द मैच – विराट कोहली

एक वक्त में मुश्किल में जा रही थी टीम इंडिया

34 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी टीम इंडिया जब मुश्किल में जा रही थी. फाइनल मैच फंसा हुआ दिख रहा था. ऐसी परिस्थिति में विराट कोहली भारतीय टीम के लिए संकटमोचक बने. उन्होंने अपने बल्ले से दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों को जमकर पीटा. इसके साथ ही एक कोहली ने ‘किंग’ वाले खिताब को भी बरकरार रखा. बता दें कि भारत को पहला झटका केशव महाराज ने दिया. उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा को 9 रन पर वापस पवेलियन भेज दिया. वहीं, इसके बाद महाराज ने ऋषभ पंत को भी चलता किया. पंत इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल सके. जबकि भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने खिताबी मुकाबले में सिर्फ तीन रनों का पारी खेली.

यह भी पढ़ें: UP News: योगी सरकार ने दिया अनुप्रिया पटेल को जवाब, आरोपों का पूरी तरह से किया खंडन किया, कहा- नियम का अक्षरशः किया जा रहा अनुपालन

साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन बनाए

दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका के लिए पेसर एनरिक नॉर्किया और स्पिनर केशव महाराज ने 2-2 विकेट झटके. वहीं, मार्को जानसेन और कगिसो रबाडा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. वहीं 177 रन के टारगेट को पूरा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले ही लड़खड़ा गई. साउथ अफ्रीका की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन बनाए. सबसे अधिक हेनरिक क्लासेन ने 52 रन बनाए. वहीं क्विंटन डिकॉक ने 39 रन बनाए. ट्रिस्टन स्टब्स 31 रन बनाकर आउट हुरए. डेविड मिलर ने 21 रन बनाए. भारत के गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका की टीम पर जमकर कहर बरपाए. हार्दिक पंड्या ने 3 विकेट लिए. वहीं अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए. अक्षर पटेल के खाते में एक विकेट गया.

यह मेरा आखिरी टी20 विश्व कप था- विराट

वहीं विराट कोहली ने अपने T20 संन्यास की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि यह मेरा आखिरी T20 विश्व कप था, यह वही है जो हम हासिल करना चाहते थे. एक दिन आपको लगता है कि आप रन नहीं बना सकते और ऐसा हो जाता है, भगवान महान है. बस मौका था. यह भारत के लिए खेलते हुए मेरा आखिरी T20 मैच था. हम उस कप को उठाना चाहते थे. हां, मैंने उठाया है, यह एक खुला रहस्य था. ऐसा कुछ नहीं जिसे मैं हारने पर भी घोषित नहीं करने वाला था. अगली पीढ़ी के लिए ऊ20 खेल को आगे ले जाने का समय आ गया है. हमारे लिए यह एक लंबा इंतजार रहा है, ICC टूर्नामेंट जीतने का इंतजार. आप रोहित जैसे खिलाड़ी को देखें, उसने 9 टी20 विश्व कप खेले हैं और यह मेरा छठा है. वह इसका हकदार है.

ज़रूर पढ़ें