ऋषभ पंत इस रिकॉर्ड को याद रखना नहीं चाहेंगे, धोनी के साथ इस लिस्ट में जुड़ गया नाम

ऋषभ पंत टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में शून्य पर आउट होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
T20 World Cup Final

ऋषभ पंत (फाइल फोटो)

T20 World Cup Final: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला शनिवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बारबाडोस में खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 176 रन बनाए. जीते के लिए दक्षिण अफ्रीका के सामने 177 रन का लक्ष्य था. लेकिन, भारतीय गेंदबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन दिखाते हुए दक्षिण अफ्रीका को 169 रन पर ही रोक दिया. इस तरह भारत ने खिताबी मुकाबले को सात रन से अपने नाम किया है. लेकिन, भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत ने फैंस को निराश करते हुए शर्मनाक रिकॉर्ड को अपने नाम किया है.

इस रिकॉर्ड को याद रखना नहीं चाहेंगे पंत

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने तेज गति के साथ खेल की शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद रोहित ब्रिगेड ने 34 रन के स्कोर पर तीन विकेट खो दिए. इसमें विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का विकेट भी शामिल था. बता दें कि ऋषभ पंत खिताबी मुकाबले में शून्य पर आउट हो गए. फैंस को ऋषभ पंत से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह दो गेंद पर बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. इसी के साथ ऋषभ पंत आईसीसी फाइनल में जीरो पर आउट होने वाले दूसरे भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान और विकेट कीपर बल्लेबाज एमएस धोनी जीरो पर आउट हुए थे.

ये भी पढ़ेंः विराट ने दी ट्रॉफी फिर… T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इमोशंस नहीं रोक पाए मिस्टर कूल राहुल द्रविड़, Video

ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने पंत

ऋषभ पंत अब टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में शून्य पर आउट होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में सबसे कम रन बनाने का रिकॉर्ड अजिंक्य रहाणे के नाम था. रहाणे साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ तीन रन बनाकर आउट हुए थे.

दूसरी बार भारत ने जीता खिताब

भारतीय टीम दूसरी बार टी20 की वर्ल्ड चैंपियन बनी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने टीम को ट्रॉफी सौंपी. 17 साल बाद यह पहला मौका है जब भारत ने टी20 वर्ल्ड कप को अपने नाम किया है. इससे पहले 2007 में महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीता था.

ज़रूर पढ़ें