‘हार के लिए मोदी-योगी…’, Uma Bharti ने यूपी में बीजेपी के खराब प्रदर्शन को लेकर दिया बड़ा बयान

बीजेपी नेता उमा भारती ने कहा कि यूपी के नतीजों का मतलब यह नहीं है कि लोगों की भगवान राम के प्रति भक्ति कम हो गई है.

उमा भारती (फाइल फोटो)

Uma Bharti News: बीजेपी की कद्दावर नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में यूपी में पार्टी के खराब प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है. भारती ने कहा कि पार्टी के खराब प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद के विध्वंस के बाद भी बीजेपी ने राज्य में खराब प्रदर्शन किया था.

उमा भारती ने शनिवार को मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के नतीजों के लिए प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी को दोषी ठहराना सही नहीं है. बीजेपी 6 दिसंबर 1992 को बाबरी विध्वंस के बाद भी हारी थी. इसके बावजूद हमने अयोध्या में राम मंदिर को अपने एजेंडे से नहीं हटाया. हमने अयोध्या को कभी वोट से नहीं जोड़ा. इसी तरह अब हम मथुरा-काशी को भी वोट से नहीं जोड़ रहे हैं.”

ये भी पढ़ेंः भारत की जीत के बाद देशभर में जश्न का माहौल, PM Modi ने रोहित-विराट को लगाया कॉल, क्या कहा?

भारती ने आगे कहा कि यूपी के नतीजों का मतलब यह नहीं है कि लोगों की भगवान राम के प्रति भक्ति कम हो गई है. उन्होंने कहा, “हमें यह अहंकार नहीं करना चाहिए कि हर राम भक्त बीजेपी को वोट देगा. हमें यह नहीं सोचना चाहिए कि जो हमें वोट नहीं देता, वह राम भक्त नहीं है. यह किसी लापरवाही का नतीजा है और कुछ नहीं.” बता दें कि लोकसभा चुनाव में इंडिया ब्लॉक ने यूपी की 80 में से 43 सीटों को अपने नाम किया है, जिसमें समाजवादी पार्टी ने ही अकेले 37 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, बीजेपी को 33 सीटों पर ही सफलता मिल सकी हैं. भगवा पार्टी ने 2019 में अकेले 62 सीटें जीती थीं.

नीतीश-नायडू को लेकर ये कहा

उमा भारती ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को लेकर जारी अटकलों पर भी विराम लगा दिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के साथ केंद्र में गठबंधन सरकार चलाना कठिन नहीं होगा, क्योंकि अतीत में बीजेपी ने उनके साथ सफलतापूर्वक सरकारें चलाई हैं.

ज़रूर पढ़ें