‘हिंदू 24 घंटे हिंसा…’, राहुल गांधी के बयान पर RSS-VHP ने जताया ऐतराज, CM मोहन यादव बोले- नाक रगड़ कर माफी मांगनी चाहिए
Rahul Gandhi Hindu Remarks: 18वीं लोकसभा का प्रथम सत्र जारी है. सोमवार को सदन में जोरदार हंगामा देखने को मिला. दरअसल, नेता विपक्ष राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान हिंदुओं को हिंसक बता डाला है. इसके बाद एक ओर जहां सत्तारूढ़ एनडीए में शामिल राजनीतिक दलों ने विपक्ष पर निशाना साधा. वहीं, दूसरी तरफ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने भी राहुल गांधी के भाषण की निंदा की है.
राहुल गांधी ने क्या कहा?
लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा, “मोदी जी ने अपने भाषण में एक दिन कहा कि हिंदुस्तान ने किसी पर आक्रमण नहीं किया. उसका कारण है, क्योंकि ये देश अहिंसा का देश है, ये देश डर का देश नहीं है. हमारे सभी महापुरुषों ने अहिंसा की बात की, डर मिटाने की बात की.. डरो मत, डराओ मत. दूसरी तरफ शिव जी कहते हैं- डरो मत, डराओ मत और त्रिशूल को जमीन में गाड़ देते हैं और जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा-हिंसा, नफरत-नफरत-नफरत… आप हिंदू हो ही नहीं. हिंदू धर्म में साफ लिखा है कि सत्य के साथ खड़ा होना चाहिए.”
#WATCH लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “अभयमुद्रा कांग्रेस का प्रतीक है…अभयमुद्रा निर्भयता का संकेत है, आश्वासन और सुरक्षा का संकेत है, जो भय को दूर करता है और हिंदू, इस्लाम, सिख धर्म, बौद्ध धर्म और अन्य भारतीय धर्मों में दैवीय सुरक्षा और आनंद प्रदान करता है….… pic.twitter.com/3f4aPh43E2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 1, 2024
नाक रगड़ कर माफी मांगनी चाहिएः CM यादव
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा, ”मैं राहुल गांधी के बयान की घोर भर्त्सना करता हूं, उनके माध्यम से पूरे हिंदू समाज लज्जित हुआ है. लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर के अंदर हिंदुओं को हिंसक बताना उनकी कुंचित मानसिकता का प्रतीक है. उन्हें नाक रगड़ कर माफी मांगनी चाहिए. कांग्रेस पार्टी को इस बयान पर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.”
RSS-VHP ने कही ये बात
उधर, आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा कि संसद में जिम्मेदार व महत्वपूर्ण पदों पर बैठे लोगों द्वारा हिंदुत्व को हिंसा से जोड़ना अत्यंत दुर्भाग्यजनक है. वहीं विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि हम हिंदुओं को हिंसक बताने वाले राहुल गांधी के बयान की भर्त्सना करते हैं. उन्होंने कहा, “बतौर नेता विपक्ष शायद अपने आप को साबित करने का जोश होगा. इस वजह से राहुल गांधी बोल गए कि हिंदू समाज हिंसक होता है.”
ये भी पढ़ेंः ‘प्रिय नरेंद्र मोदी सर…’, विराट-रोहित ने इस अंदाज में प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद
आलोक कुमार ने कहा कि हिंदू समाज सदैव शांतिपूर्वक रहा है, जिसने धर्म प्रचार या धर्म परिवर्तन के लिए कभी हिंसा का सहारा नहीं लिया.