‘ये OBC के लोगों को चोर बताने के मामले में सजा पा चुके हैं’, PM मोदी ने संसद में गिनाए राहुल पर मुकदमे

PM Modi In Lok Sabha: पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि सहानुभूति हासिल करने के लिए ये नया ड्रामा चलाया गया है. लेकिन देश ये सच्चाई जानता है कि ये हजारों-करोड़ रुपये की हेराफेरी के मामले में जमानत पर बाहर हैं.
PM Modi in Lok Sabha

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM Modi In Lok Sabha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दिया. पीएम मोदी के संसद पहुंचने पर एनडीए के सांसदों ने मोदी-मोदी के नारों से उनका स्वागत किया. प्रधानमंत्री ने जैसे ही बोलने के लिए खड़े हुए, विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया. विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच पीएम ने अपना संबोधन जारी रखा. स्पीकर ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों को फटकार लगाते हुए कहा कि ये कोई तरीका नहीं है. हालांकि, इसके बावजूद भी विपक्षी सासंदों ने हंगामा जारी रखा.

लोकसभा में बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि साल 1984 के बाद देश में अब तक 10 लोकसभा चुनाव हुए हैं, उसके बाद भी कांग्रेस 250 का आंकड़ा नहीं छू पाई. इस बार किसी तरह 99 के चक्कर में फंस गए हैं. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी पर भी खूब तंज कसा.

ये भी पढ़ें- ’13 राज्यों में 0 सीटें आई हैं, पर हीरो तो हैं न मौसी’, जब ‘शोले’ फिल्म का जिक्र कर PM ने ली कांग्रेस की चुटकी 

सहानुभूति के लिए नया ड्रामा- पीएम

पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि सहानुभूति हासिल करने के लिए ये नया ड्रामा चलाया गया है. लेकिन देश ये सच्चाई जानता है कि ये (राहुल गांधी) हजारों-करोड़ रुपये की हेराफेरी के मामले में जमानत पर बाहर हैं. ये OBC वर्ग के लोगों को चोर बताने के मामले में सजा पा चुके हैं. इनको देश की सर्वोच्च अदालत पर गैर-जिम्मेदाराना बयान देने के बाद माफी मांगनी पड़ी है.

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि इन पर महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर जैसे महान व्यक्तित्व का अपमान करने का मुकदमा है. इन पर देश की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष को हत्यारा कहने का मुकदमा चल रहा है.

पीएम मोदी का विपक्ष पर तंज

संसद में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मुझे एक किस्सा याद आता है… 99 मार्क्स लेकर एक बालक घमंड में घूम रहा था, सबको दिखा रहा था कि कितने ज्यादा मार्क्स आए हैं… तो लोग भी 99 सुनकर शाबाशी देते थे… टीचर ने कहा किस बात की मिठाई बांट रहे हो… ये 100 में से नहीं 543 में से 99 लाया है… उस बालक बुद्धि को कौन समझाए कि तुमने फेल होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है.

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, कांग्रेस के नेताओं के बयानों में ये बयानबाजी ने शोले फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है.. शोले फिल्म की वो मौसी जी याद होंगी, तीसरी बार तो हारे हैं, 13 राज्यो में 0 सीटें आई हैं, पर हीरो तो हैं न मौसी… मौसी जी पार्टी की लुटिया तो डुबोई है लेकिन मौसी पार्टी अभी सांसें तो ले रही है न. मैं कांग्रेस के लोगों से कहूंगा.. जनादेश को फर्जी जीत के जश्न में मत दबाओ… ईमानदारी से देश के जनादेश से समझने की कोशिश करो, उसे स्वीकार करो.

ज़रूर पढ़ें