Chhattisgarh: स्वास्थ्य विभाग में 700 डॉक्टरों की होगी भर्ती, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने दी जानकारी

Chhattisgarh News: स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जानकारी दी कि स्वास्थ्य विभाग में जल्द डॉक्टरों की भर्ती होगी. जिसमें 700 से अधिक डॉक्टरो की भर्ती की जाएगी. इसके तहत 10 दिन के भीतर 500 डॉक्टरो की बॉन्ड पर भर्ती की जाएगी. 
Chhattisgarh news

श्याम बिहारी जायसवाल

Chhatttisgarh News: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में जल्दी ही डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी. इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जानकारी दी है. जिसमें 700 से ज्यादा डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी.

700 से अधिक डॉक्टरों की होगी भर्ती

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जानकारी दी कि स्वास्थ्य विभाग में जल्द डॉक्टरों की भर्ती होगी. जिसमें 700 से अधिक डॉक्टरो की भर्ती की जाएगी. इसके तहत 10 दिन के भीतर 500 डॉक्टरो की बॉन्ड पर भर्ती की जाएगी. वहीं 234 डॉक्टरो की रेगुलर भर्ती राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से होगी.

ये भी पढ़ें- डोंगरगढ़ में गोवंश के साथ कुकृत्य करने का सनसनीखेज मामला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

उरला में दो बच्चों की मौत पर जांच के दिए निर्देश

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उरला में दो नवजात की मृत्यु की खबर है, कल इस घटना की सूचना आई थी. इसे लेकर तत्काल जांच के निर्देश दिए गए हैं. एक दो घंटे में जांच रिपोर्ट भी आ जाएगी, कार्यवाही भी होगी.

ज़रूर पढ़ें