तमिलनाडु BSP चीफ की हत्या के मामले में 8 लोग गिरफ्तार, मायावती बोलीं- सरकार करे सख्त कार्रवाई
Tamil Nadu BSP President Murder Case: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के पेरम्बूर में शुक्रवार को बीएसपी प्रदेशाध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की हुई हत्या का मामला गरमाता जा रहा है. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “बीएसपी तमिलनाडु स्टेट यूनिट के अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग की उनके चेन्नई आवास के बाहर की गई नृशंस हत्या अति-दुःखद व अति-निन्दनीय है. पेशे से वकील आर्मस्ट्रांग राज्य में दलितों की सशक्त आवाज के रूप में जाने जाते थे. सरकार दोषियों के खिलाफ अविलम्ब सख्त कार्रवाई करे.”
बता दें कि तीन बाइक पर सवार होकर आए हत्यारों ने आर्मस्ट्रांग को शुक्रवार (5 जून) शाम को चेन्नई के पेरम्बूर में उनके आवास के पास घेर लिया था और चाकुओं से ताबड़तोड़ वार करके मौके से फरार हो गए. इस हाई प्रोफाइल हत्या के बाद चेन्नई उत्तर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक असरा गर्ग ने बताया कि अब तक 8 संदिग्धों को पकड़ा गया है. उन्होंने कहा, “यह एक प्रारंभिक जांच है. हमने दस टीमें गठित की हैं. हम अपराधियों को सामने लाने के लिए काम कर रहे हैं. 8 संदिग्धों को पकड़ा है, इनसे पूछताछ के बाद हम हत्या के पीछे के मकसद का पता लगा पाएंगे. कुछ धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया गया है.”
ये भी पढ़ेंः ‘प्रैक्टिस में 150 बार ऐसे Catch पकड़ चुके हैं’, पीएम मोदी से बातचीत में सूर्या के गेम चेंजिंग कैच की सुनिए कहानी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आर्मस्ट्रांग की हत्या के सभी आरोपी आर्कोट सुरेश गैंग के साथ जुड़े हैं. यह हत्याकांड पुरानी रंजिश से जुड़ा लग रहा है. दरअसल, पिछले साल चेन्नई में आर्कोट सुरेश नामक बदमाश की हत्या हुई थी. आर्मस्ट्रांग की हत्या के सिलसिले में अब तक गिरफ्तार किए गए 8 आरोपी या तो आर्कोट सुरेश के रिश्तेदार हैं या फिर गैंग के सदस्य हैं. इनमें से एक पोन्नई बाला जो अभी हिरासत में है, आर्कोट सुरेश का भाई है.
पलानीस्वामी का DMK सरकार पर हमला
பகுஜன் சமாஜ் கட்சியின் தமிழ்நாடு மாநிலத் தலைவர் திரு. @BSPArmstrong அவர்கள் சென்னை பெரம்பூர் பகுதியில் மர்ம நபர்களால் வெட்டிப் படுகொலை செய்யப்பட்டார் என்ற செய்திகேட்டு மிகுந்த அதிர்ச்சியும் துயருமுற்றேன்.
திரு. ஆர்ம்ஸ்ட்ராங் அவர்களை இழந்து வாடும் பகுஜன் சமாஜ் கட்சியின் தேசியத்…
— Edappadi K Palaniswami – Say No To Drugs & DMK (@EPSTamilNadu) July 5, 2024
उधर, इस मामले को लेकर पूर्व सीएम पलानीस्वामी ने डीएमके सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की हत्या की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. बीएसपी कार्यकर्ताओं और उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं. अगर किसी राष्ट्रीय पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की हत्या हो जाती है, तो डीएमके शासन में कानून-व्यवस्था का क्या मतलब है? अपराधियों को हत्या करने की हिम्मत कैसे मिलती है? मैं डीएमके की कड़ी निंदा करता हूं.”