Bypoll Election Results: कांग्रेस 4, TMC 4… उपचुनाव में INDIA का जलवा, भाजपा की बढ़ी टेंशन

Bypoll Election Results
Bypoll Election Results 2024: देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे शनिवार को घोषित हो गए हैं. कांग्रेस और टीएमसी ने 4-4 सीटें जीती हैं. जबकि भारतीय जनता पार्टी दो सीटों पर जीत हासिल कर सकी. वहीं, आम आदमी पार्टी ने पंजाब की जालंधर पश्चिम सीट और डीएमके ने तमिलनाडु की विक्रवंडी सीट पर जीत का परचम फहराया है. बिहार की रुपौली सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह को सफलता मिली है.
अमरवाड़ा उपचुनाव में बीजेपी की जीत
अमरवाड़ा उपचुनाव में बीजेपी की जीत, 3 हजार 252 वोटों से जीते कमलेश शाह@BJP4MPamarwarabyelectionresult madhyapradesh mpnews vistaarnews pic.twitter.com/dAZY0YZXft
— Vistaar News (@VistaarNews) July 13, 2024
रुपौली से जीते निर्दलीय शंकर सिंह
बिहार की रुपौली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में निर्दलीय शंकर सिंह को सफलता मिली है. उन्होंने जेडीयू के कलाधर मंडल को करीब 8 हजार से अधिक वोटों से हरा दिया है. यहां से पूर्व में विधायक रह चुकीं आरजेडी की बीमा भारती तीसरे नंबर पर रही.
रुपौली सीट पर दिलचस्प हुआ मुकाबला
बिहार की रुपौली विधानसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है. यहां निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने बढ़त बनाई हुई है. वहीं, जेडीयू उम्मीदवार कलाधर प्रसाद मंडल दूसरे स्थान पर हैं, जबकि जेडीयू छोड़कर आरजेडी में आने वाली बीमा भारती तीसरे नंबर पर हैं.
उपचुनाव में NDA को लगा झटका
भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए को उपचुनाव में तगड़ा झटका लगा है. पश्चिम बंगाल में चार में से तीन सीटों पर सीएम ममता बनर्जी की टीएमसी को जीत मिली है, जबकि एक पर उसे बढ़त मिली हुई है. हिमाचल में दो सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली है, जबकि एक पर भाजपा जीती है. उत्तराखंड की दोनों सीटों को कांग्रेस ने अपने नाम किया है. वहीं, बिहार की रुपौली सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
जनता ने करारा जवाब दिया: संदीप पाठक
जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर AAP की जीत के बाद पार्टी सांसद संदीप पाठक ने कहा, “पहले जो AAP सांसद इस सीट से जीते थे, वे भाजपा में शामिल हो गए. जिस AAP विधायक ने इस सीट पर जीत दर्ज की, वे भी भाजपा में शामिल हो गए. मुझे उन दोनों के लिए दुख है. लोगों ने उनके फैसले से धोखा महसूस किया, इसलिए उन्होंने करारा जवाब दिया है. भाजपा अरविंद केजरीवाल को जेल में रख सकती है, लेकिन वे नहीं जानते कि उनकी जड़ें कितनी गहरी हैं. उन्हें आसानी से नहीं हराया जा सकता है.”
रायगंज से TMC उम्मीदवार कृष्णा कल्याणी ने जीत हासिल की
पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव- रायगंज सीट से TMC उम्मीदवार कृष्णा कल्याणी ने 49,536 वोटों से जीत हासिल कीkrishnakalyani bypoll byelection vistaarnews pic.twitter.com/jeYmtGyomz
— Vistaar News (@VistaarNews) July 13, 2024
मंगलौर में जीती कांग्रेस
मंगलौर विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार काजी मोहम्मद निजामुद्दीन ने 422 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. निजामुद्दीन को 31,727 वोट मिले. वहीं, बीजेपी करतार सिंह भड़ाना 31,305 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. बसपा ने उबैदुर रहमान मोंटी को चुनावी मैदान में उतारा था. वह 19,559 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
बद्रीनाथ में बीजेपी की हार
बद्रीनाथ में कांग्रेस उम्मीदवार लखपत सिंह बुटोला ने जीत दर्ज की है. उन्हें 27696 वोट मिले हैं. वहीं, भाजपा के राजेंद्र सिंह भंडारी 22601 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे.
राणाघाट दक्षिण से TMC उम्मीदवार ने किया जीत का दावा
watch नदिया, पश्चिम बंगाल: राणाघाट दक्षिण से TMC उम्मीदवार मुकुट मणि अधिकारी ने उपचुनाव की मतगणना पर कहा, “…5 राउंड की गिनती के बाद हमारी पार्टी यहां 13 हजार वोटों से आगे चल रही है, लोगों ने हमें जो समर्थन और आशीर्वाद दिया है, उसके आधार पर हमें लगता है कि अगले 6 राउंड में यह… pic.twitter.com/v5MjjTZ3JY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 13, 2024
पंजाब में AAP की बड़ी जीत
जालंधर पश्चिम उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत 37325 मतों से जीत गए हैं.
मध्य प्रदेश के अमरवाड़ा में कांग्रेस पिछड़ी
Amarwara By-Election : अमरवाड़ा उपचुनाव की मतगणना जारी, कांग्रेस पिछड़ी, दूसरे राउंड में भी बीजेपी आगे@journoanjalii @surajtiwari599amarwara byelection bjp amarwarabyelection vistaarnews pic.twitter.com/ZPcp9k86vQ
— Vistaar News (@VistaarNews) July 13, 2024
तीसरे नंबर पर पहुंची बीमा भारती
बिहार के रुपौली में जेडीयू ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. 2 राउंड की काउंटिंग के बाद जेडीयू के कलाधर मंडल 12132 वोट लेकर सबसे आगे चल रहे हैं. राजद उम्मीदवार बीमा भारती 5767 वोटों से पिछड़ गईं हैं, वो तीसरे नंबर पर हैं. यहां पर निर्दलीय शंकर सिंह 6573 वोट लेकर दूसरे नंबर पर हैं.
बिहार में हुआ खेला-देहरा में कांग्रेस को झटका!
बिहार की रुपौली सीट से राजद उम्मीदवार बीमा भारती पीछे चल रही हैं, जबकि JDU के कलाधर मंडल बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश की देहरा सीट से CM सुक्खू की पत्नी और कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश ठाकुर पीछे चल रही हैं.
अमरवाड़ा सीट पर कांग्रेस पिछड़ी
मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर भाजपा के कमलेश प्रताप सिंह 2939 वोटों से आगे चल रहे हैं. यहां पर कांग्रेस के धीरन शाह दूसरे नंबर पर हैं.
देहरा सीट पर भाजपा उम्मीदवार होशियार सिंह आगे
हिमाचल प्रदेश की देहरा विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार होशियार सिंह चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार आगे चल रहे हैं.
पंजाबः कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना
VIDEO | Assembly bypolls: Visuals from a counting centre in Jalandhar, Punjab.
(Full video available at PTI Videos – https://t.co/dv5TRARJn4) pic.twitter.com/Qfufh0mPx9
— Press Trust of India (@PTI_News) July 13, 2024
13 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू
सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती की शुरुआत हो चुकी है.
हिमाचल प्रदेश में भाजपा बनाम कांग्रेस
हिमाचल प्रदेश की नालागढ़ सीट पर भाजपा के कृष्ण लाल ठाकुर और कांग्रेस के हरदीव बाबा में मुकाबला है. इसी तरह, देहरा में भाजपा के होशियार सिंह और कांग्रेस की कमलेश ठाकुर और हमीरपुर में भाजपा के आशीष शर्मा और कांग्रेस के पुष्पेंद्र वर्मा के बीच टक्कर है.