IND vs ZIM 4th T20: भारत-जिम्बाब्वे के बीच चौथा मुकाबला आज, इस बदलाव के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

India vs Zimbabwe 4th T20: मैच भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से शुरू होगा. इसे आप ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफोर्म सोनी लिव और सोनी सिनेट्रिक्स टीवी नेटवर्क पर देख पाएंगे.
Team India

भारत-जिम्बाब्वे के बीच चौथा मुकाबला आज

India vs Zimbabwe 4th T20: भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज 13 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. सीरीज में 2-1 की बढ़त के साथ भारतीय टीम जीत की ओर अग्रसर है, वहीं मेजबान जिम्बाब्वे वापसी की राह तलाश रही है. भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी इस मैच में अपना दमखम दिखाकर सीरीज जीतने की कोशिश करेंगे. जबकि जिम्बाब्वे के लिए यह मैच करो या मरो का मुकाबला होगा.

भारतीय टीम का दबदबा

पहले मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी की है. दूसरे और तीसरे मैच में युवा भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम को लगातार दो जीत दिलाई. शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा दोनों ने शानदार बल्लेबाजी से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है, वहीं रुतुराज गायकवाड़ ने भी उपयोगी पारियां खेली हैं. गेंदबाजी में मुकेश कुमार और रवि बिश्नोई प्रभावशाली रहे हैं. बताया जा रहा है कि भारतीय टीम चौथे मुकाबले में अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकती है, और युवा तेज गेंदबाज खलील अहमद को मौका दिया जा सकता है.  

क्या जिम्बाब्वे कर पाएगी वापसी?

पहले मैच में भारतीय टीम को मात देने के बाद जिम्बाब्वे आब सीरीज में पिछड़ चुकी है. मेजबान टीम के लिए वापसी आसान नहीं होगी. फिर भी घरेलू मैदान पर टीम जीत के लिए पूरी कोशिश करेगी. सीनियर खिलाड़ी सिकंदर रजा और ब्रायन बेनेट टीम की बल्लेबाजी की रीढ़ हैं, वहीं रिचर्ड नगारवा गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई कर सकते हैं. अब तक खेले गए तीनों मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हांसिल की है, ऐसे में जिम्बाब्वे की कोशिश होगी कि वो भारतीय टीम को चेज के लिए आमंत्रित करे. 

कहां देखें मैच

यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से शुरू होगा. इसे आप ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफोर्म सोनी लिव और सोनी सिनेट्रिक्स टीवी नेटवर्क पर देख पाएंगे.

यह भी पढ़ें- Paris Olympics 2024: पदकों में एफिल टावर का लोहा, नदी पर ओपनिंग सेरेमनी, जानें इस बार का ओलंपिक क्यों है खास

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत- शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रियान पराग, संजू सैमसन (विकेट कीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अवेश खान, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई

जिम्बाब्वे- वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमानी/इनोसेंट काया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डायोन मायर्स, जॉनथन कैंपबेल, क्लाइव मदंडे (विकेट कीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, तेंदई चतारा

 

ज़रूर पढ़ें