Donald Trump: अमेरिका में पहली बार नहीं हुआ ऐसा, लिंकन से लेकर केनेडी तक… 4 राष्ट्रपतियों की हो चुकी है हत्या, कई पर हुए जानलेवा हमले
Donald Trump Firing: शनिवार को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पेंसिल्वेनिया के बटलर में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान जानलेवा हमला हुआ. इसमें हमलावर द्वारा चलाई गई गोली ट्रंप के कान को छूकर निकल गई जिससे डोनाल्ड ट्रंप तो बच गए, लेकिन रैली में आए एक शख्स की गोली लगने से मौत हो गई. वहीं एक आदमी बुरी तरह से घायल है, जिसका इलाज चल रहा है.
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सुरक्षा बलों ने तुरंत घटनास्थल से हटा दिया और मौके पर ही हमलावर को मार गिराया. बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब अमेरिका में किसी राष्ट्रपति या राष्ट्रपति उम्मीदवार पर हमला हुआ हो. इससे पहले भी अमेरिका के 13 राष्ट्रपतियों या राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों पर हमले हो चुके हैं. जिसमें हमले के दौरान चार राष्ट्रपतियों की मौत भी हो गई थी.
राष्ट्रपति जो बाइडन और बराक ओबामा पर भी हो चुके हैं हमले
बराक ओबामा जब अमेरिका के 44वें राष्ट्रपति थे तब उनकी भी हत्या की कोशिश की जा चुकी है. 11 नवंबर, 2011 की रात को व्हाइट हाउस में उनकी हत्या की कोशिश की गई. उस दौरान 8 राउंड गोलियां चलाई गईं, लेकिन उस वक्त ओबामा व्हाइट हाउस में नहीं थे वरना कोई अनहोनी हो सकती थी.
चार राष्ट्रपतियों की हुई हत्या
14 अप्रैल, 1865 को गुड फ्राइडे के दिन वाशिंगटन डीसी के फोर्ड थिएटर में लगभग 10:15 बजे जॉन विल्क्स बूथ द्वारा 16वें अमेरिकी राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की हत्या कर दी गई थी.
20वें राष्ट्रपति जेम्स अब्राहम गार्फ़ील्ड की चार्ल्स डी गुइटो ने 2 जुलाई 1881 को सुबह 9:20 बजे वाशिंगटन डीसी में गोली मारकर हत्या कर दी थी.
विलियम मैकिन्ले जो अमेरिका के 25वें राष्ट्रपति थे, उनकी हत्या 6 सितंबर, 1901 को न्यूयॉर्क में लियोन एफ. कोल्गोज ने गोली मारकर की थी.
35वें राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी की 22 नवंबर, 1963 को दोपहर 12:30 बजे टेक्सास में ली हार्वे ओसवाल्ड द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गई थी.
इसके अलावा, अमेरिका के ‘गांधी’ मार्टिन लूथर किंग जूनियर की 4 अप्रैल, 1968 को शाम 6:01 बजे CST पर टेनेसी के मेम्फिस में लोरेन मोटल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उन्हें सेंट जोसेफ अस्पताल ले जाया गया, जहां शाम 7:05 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था.