Dhammika Niroshana: श्रीलंका के पूर्व U-19 कप्तान धम्मिका निरोशन की हत्या, घर में घुसकर अज्ञात हमलावर ने मारी गोली

Dhammika Niroshana Murdered: जोंटी के नाम से मशहूर निरोशन ने अंडर-19 स्तर पर श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने 2000 में सिंगापुर के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला था.
Dhammika Niroshana Murdered

धम्मिका निरोशन

Dhammika Niroshana Murdered: श्रीलंका के पूर्व अंडर-19 कप्तान धम्मिका निरोशन की मंगलवार रात (16 जुलाई 2024) को उनके घर में घुसकर अज्ञात हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के दौरान निरोशन की पत्नी और बच्चे भी मौजूद थे. परिवार के सामने ही हमलावर ने निरोशन की हत्या कर दी. यह घटना क्रिकेट जगत और पूरे श्रीलंका के लिए एक बड़ा झटका है. निरोशन की मौत से क्रिकेट जगत में शोक की लहर है.

कैसे हुई हत्या

41 वर्षीय निरोशन को 16 जुलाई की रात को अंबालांगोडा स्थित उनके घर में गोली मार दी गई. हमलावर ने निरोशन पर 12 बोर की बंदूक से गोली चलाई और फरार हो गया. निरोशन अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ घर में मौजूद थे. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक हत्यारे और हत्या के कारणों को पता नहीं चल पाया है.

यह भी पढ़ें- IND Vs SL: सूर्यकुमार यादव या हार्दिक पंड्या… कौन होगा भारत का अगला टी20 कप्तान? जानें रेस में किसका नाम है आगे

निरोशन का क्रिकेट करियर

जोंटी के नाम से मशहूर निरोशन ने अंडर-19 स्तर पर श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने 2000 में सिंगापुर के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला था. वह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज और दाएं हाथ के बल्लेबाज थे. 2002 के अंडर-19 विश्व कप में उन्होंने 5 पारियों में 19.28 की औसत से 7 विकेट लिए थे. अंडर-19 के बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट भी खेला लिया. उन्होंने चिलाव मैरिएन्स क्रिकेट क्लब और गॉल क्रिकेट क्लब के लिए खेला था.

ज़रूर पढ़ें