Budget Session: संसद में NEET-UG मुद्दा पर हंगामा, राहुल ने एग्जाम सिस्टम को बताया फ्रॉड, भड़के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

Parliament Budget Session: राहुल गांधी ने कहा,'मुद्दा यह है कि देश में लाखों छात्र हैं, जो इस बात से बेहद चिंतित हैं कि क्या हो रहा है और उन्हें यकीन है कि भारतीय परीक्षा प्रणाली एक धोखा है.
Rahul Gandhi In Lok Sabha

कांग्रेस नेता राहुल गांधी

Parliament Budget Session: संसद का मानसून सत्र आज यानी सोमवार से शुरू हो चुका है. इसी क्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को केंद्रीय बजट पेश करेंगी. इस सत्र के दौरान विपक्ष भी ‘नीट’ पेपर लीक और रेल सुरक्षा जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है. इसके अलावा विपक्ष रेलवे सुरक्षा और कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी सरकार के फैसले सहित कई मुद्दे उठा सकता है. संसद में कल बजट पेश किया जाना है. इससे पहले आज (22 जुलाई) को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी. आज से शुरू हुए संसद में विपक्ष का जोरदार हंगामा देखने को मिला. जहां लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने नीट यूजी मामले को लेकर सरकार पर कई सवाल खड़ा किए.

इस दौरान राहुल गांधी ने कहा,’पूरे देश के सामने यह स्पष्ट है कि हमारी परीक्षा प्रणाली में बहुत गंभीर समस्या है. सिर्फ NEET में ही नहीं, बल्कि सभी प्रमुख परीक्षाओं में गड़बड़ी है. मंत्री (धर्मेंद्र प्रधान) ने खुद को छोड़कर सभी को दोषी ठहराया है. मुझे नहीं लगता यहां जो कुछ हो रहा है, वह उसके मूल सिद्धांतों को भी समझते हैं.’

ये भी पढ़ें- NEET UG Hearing: ‘पेपर लीक व्यापक है इसके सबूत नहीं’, सुनवाई के दौरान बोले CJI, ट्रांसपोर्टेशन पर उठे सवाल

भारतीय परीक्षा प्रणाली एक धोखा है

राहुल गांधी ने कहा,’मुद्दा यह है कि देश में लाखों छात्र हैं, जो इस बात से बेहद चिंतित हैं कि क्या हो रहा है और उन्हें यकीन है कि भारतीय परीक्षा प्रणाली एक धोखा है. लाखों लोग मानते हैं कि अगर आप अमीर हैं और आपके पास पैसा है, तो आप भारतीय परीक्षा प्रणाली खरीद सकते हैं और विपक्ष भी यही सोचता है.’

पेपरलीक का कोई सबूत नहीं- धर्मेंद्र प्रधान

प्रश्व पत्र लीक के मामले को लेकर विपक्ष के हंगामे के बीच शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जवाब देते हुए कहा,’पिछले सात साल में पेपरलीक को लेकर कोई सबूत नहीं हैं. यह केस पहले ही सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. चीफ जस्टिस इस पर सुनवाई कर रहे हैं. एनटीए के बाद 240 एग्जाम हुए हैं. 5 करोड़ से ज्यादा छात्रों ने अप्लाई किया और 4.5 करोड़ से ज्यादा छात्रों ने इसमें भाग लिया.’

पीएम मोदी ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,’आज सावन का पहला सोमवार है. इस पावन दिन पर एक महत्वपूर्ण सत्र शुरू हो रहा है. मैं देशवासियों को सावन के पहले सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. आज संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. पूरे देश की नजर इस पर है. यह एक सकारात्मक सत्र होना चाहिए.’

ज़रूर पढ़ें