Chhattisgarh: बजट 2024 को लेकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी बोले- यह बजट 2027 के विकसित भारत के लिए नींव का पत्थर है, प्रदेश को इसका लाभ मिलेगा
Chhattisgarh News: मोदी सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट में कई बड़े ऐलान किए हैं. वहीं इसे लेकर छत्तीसगढ़ ने वित्त मंत्री का बयान भी सामने आया है, उन्होंने इस बजट को विकसित भारत के विजन 2047 के लिए नींव का पत्थर बताया है.
विकसित भारत की के लिए नींव का पत्थर है ये बजट
बजट 2024 को लेकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि बजट को देखकर ऐसा लगा रहा है, कि मोदी जी का जो संकल्प है, 2047 तक विकसित भारत उसमें नींव के पत्थर के रूप में महत्वपूर्ण कदम है, इसमें ज्ञान, गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति इस पर मेजर फोकस किया गया है. वहीं विकसित भारत के लिए 99 प्रायोरिटी जो प्राथमिकता निर्धारित की गई है, और हमारे छत्तीसगढ़ जैसी राज्य के लिए बहुत ही हर्ष का विषय है कि जो प्रधानमंत्री जनजाति उन्नत ग्राम अभियान योजना प्रारंभ की गई है. इस योजना के तहत 5 करोड़ आदिवासी भाइयों-बहनों को लाभ मिलेगा. 63000 गांव लाभान्वित होंगे इसे छत्तीसगढ़ के लिए बड़ा फायदा होगा.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस के विधानसभा घेराव कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं के वाहनों की पार्किंग के लिए रोड मैप हुआ जारी
9 प्राथमिकताओं पर होगा काम
बजट में खेती भी एक बड़ी प्राथमिकता है की खेती सरोज में 9 प्राथमिकताओं में से बड़ी प्राथमिकता है. इसमें रिसर्च इनोवेशन पर बल देने की बात कही गई है कि प्रोडक्टिविटी को बढ़ाना आज जो क्लाइमेट के चैलेंज पैदा हो रहे हैं, और 109 वेरियस वैराइटीज डेवलप्ड बीजों के किया जा रहे हैं. 70,000 करोड़ रुपए देश का दलहन-तिलहन के लिए देश से बाहर चला जाता है, तो दलहन-तिलहन में आत्मनिर्भरता के लिए विशेष मिशन चलाने की बात कही गई है. एक करोड़ किसानों को नेचुरल फार्मिंग से जोड़ा जाएगा. बजट में कैंसर पर फोकस किया गया है, और साथ ही बहुत सारे इनोवेटिव स्कीम सरकार द्वारा लाया गया है.