Nepal: नेपाल के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश, हादसे में 18 लोगों की हुई मौत
Nepal Plane Crash: नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक विमान क्रैश हो गया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस घटना में कम से कम 18 लोगों के मरने की खबर सामने आ रहे है. घटना के वक्त में प्लेन में क्रू समेत कुल 19 लोग सवार थे. यह विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था. प्लेन ने त्रिभुवन एयरपोर्ट से उड़ान भरी. इसके कुछ ही देर बाद सुबह करीब 11 बजे यह क्रैश हो गया. प्लेन सौर्या एयरलाइन्स का बताया जा रहा है. काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, पुलिस और फायर फाइटर्स की टीम घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है.
घटनास्थल से सामने आई तस्वीरों में धुएं का गुबार उठता दिख रहा है. जानकारी के मुताबिक प्लेन सौर्य एयरलाइंस का था. विमान का नंबर 9N – AME (CRJ 200) था. शुरुआती रिपोर्ट्स से पता चलता है कि विमान टेकऑफ के दौरान रनवे पर फिसल गया, जिसके कारण यह भीषण हादसा हो गया.
ये भी पढ़ें- Income Tax Saving: 10 लाख के इनकम पर भी नहीं देना होगा टैक्स, जानें New Tax Slab से कैसे होगी पैसे की बचत?
मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी
काठमांडू के त्रिभुवन एयरपोर्ट पर हुए इस हादसे के बाद मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. रेस्क्यू टीम ने प्लेन की आग बुझा दी है. 13 शव बरामद करने के बाद अब बाकी के यात्रियों की तलाश की जा रही है. प्लेन का जो पायलट सुरक्षित बचा है, उसकी हालत में सुधार होने पर उससे हादसे के बारे में पूछताछ की जा सकती है.
नेपाल में बड़ा हादसा, काठमांडू से पोखरा जा रहा विमान क्रैश
▪️ त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास हुआ हादसा
▪️ विमान में सवार थे 19 लोग #BreakingNews #kathmandu #NepalPlaneCrash #Nepal #PlaneCrash #VistaarNews pic.twitter.com/8jljD2zPU5— Vistaar News (@VistaarNews) July 24, 2024
काठमांडू एयरपोर्ट पर सौर्य एयरलाइंस का जो प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. उसके यात्रियों की लिस्ट सामने आ गई है. लिस्ट के मुताबिक प्लेन में सवार सभी यात्री सौर्य एयरलाइंस के स्टाफ के ही सदस्य थे. दरअसल, यात्रियों की जो लिस्ट सामने आई है, उसमें रिमार्क वाले कॉलम में स्टाफ आईडी का जिक्र किया गया है.
इस हादसे के बाद एहतियात बरतते हुए त्रिभुवन एयरपोर्ट पर लैंड होने वाले विमानों की लैंडिंग को लखनऊ और कोलकाता की तरफ डाइवर्ट कर दिया गया है.