Big Boss OTT 3 से बाहर हुईं शिवानी कुमारी, फैंस ने लगाया साजिश का आरोप

जब अनिल कपूर ने उनसे घर से निकलने के लिए बोला तो शिवानी सबसे पहले लवकेश कटारिया और विशाल पांडेय से लिपटकर खूब रोईं. पूरे गेम में सिर्फ यही दोनों ऐसे थे जो शिवानी कुमारी का समर्थन कर रहे थे.
शिवानी कुमारी

शिवानी कुमारी

Big Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 की कंटेस्टेंट रही शिवानी कुमारी को बीती रात बिग बॉस से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. अब शिवानी के फैंस ने साजिश का आरोप लगाया है. शिवानी को लेकर सोशल मीडिया पर वॉर छिड़ी हुई है. उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के छोटे से गांव अरियारी से अपनी देसी भाषा व देसी अंदाज के कारण निकल कर मुम्बई बिग बॉस OTT3 में पहुंची शिवानी कुमारी को शनिवार की रात बिग बॉस ने बाहर का रास्ता दिखा दिया. जिसके बाद से उनके फैंस बिग बॉस के लिए काफी नाराज नज़र आ रहे है.

फैंस ने लगाया साजिश का आरोप

शिवानी के लिए सोशल मीडिया पर छिड़ी वॉर में उनके फैंस यह भी कहते नजर आ रहे हैं कि वह एक दलित की बेटी है और उसे जानबूझकर बाहर किया गया है. शिवानी के एक फैंस ने सोशल मीडिया पर यह भी लिखा कि बिग बॉस ने साजिश के तहत इस बार नॉमिनेट हुए सदस्यों की वोटिंग बिग बॉस के घर में ही रहने वालों से करा दी. जिसके चलते शिवानी को बाहर निकाला गया है, नहीं तो टॉप 3 में शिवानी का पहुंचना तय था.

घर से निकलते समय लवकेश व विशाल से लिपटकर रोती नजर आईं शिवानी

जब अनिल कपूर ने उनसे घर से निकलने के लिए बोला तो शिवानी सबसे पहले लवकेश कटारिया और विशाल पांडेय से लिपटकर खूब रोईं. पूरे गेम में सिर्फ यही दोनों ऐसे थे जो शिवानी कुमारी का समर्थन कर रहे थे. बिग बॉस के अंदर शिवानी को अपनी बहन मानने वाला विशाल पांडेय भी कल एविकटेड हो गए. जिसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर शिवानी, लवकेश व सना के साथ की कुछ फोटोज शेयर की.

यह भी पढ़ें: “मुझे मारने की कोशिश कर रहा है लॉरेंस बिश्नोई…”, मिल रही धमकियों पर सलमान खान ने की खुलकर बात

एविकटेड होने के बाद शिवानी ने एक्स पर किया पहला पोस्ट

शिवानी ने एविकटेड होने के बाद एक्स पर पहली पोस्ट करते हुए लिखा  कि आप सभी ने मुझे बिग बॉस में सपोर्ट और प्यार दिया ,आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया,आप सभी के सपोर्ट की वजह से मैने बिग बॉस में 35 दिनों का सफर तय किया,आप सभी ने मेरे लिए वोट किया , आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद. इस पोस्ट पर उनके समर्थक उन्हें उत्साहित करते नज़र आ रहे है.

गांव में पसरा सन्नाटा

शिवानी के बिग बॉस से एविकटेड होने के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट के अनुसार उनके समर्थक अब जीओ सिनेमा को अनसब्सक्राइब व अनइंस्टॉल करते नज़र आ रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें