UP बीजेपी में सब ठीक! दिल्ली में मंथन के बाद बदली तस्वीर, सीएम योगी के साथ नजर आए दोनों डिप्टी सीएम
UP Politics: उत्तर प्रदेश के विधानसभा में आज से मानसून सत्र शुरू है. इससे पहले लखनऊ के लोकभवन में सोमवार को बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक हुई. इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे. लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद ये पहली बैठक थी, जिसमें सीएम योगी, ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य साथ नजर आए हैं.
दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगातार हुई बैठक के बाद यह तस्वीर आई है, जो पार्टी के तौर पर अहम है. बीते कुछ समय से अटकलें लगाई जा रही हैं कि बीजेपी के यूपी ईकाई में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. यहां तक की राज्य के सीएम बदलने की खबर भी सामने आने लगी थी. हालांकि, यूपी बीजेपी अध्यक्ष ने जरूर साफ किया था की इस तरह की कोई भी खबर झूठ और अफवाह है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: ‘सपा में एक जाति विशेष… PDA के लिए जगह नहीं’, माता प्रसाद पांडे को LOP बनने पर नाराज हुईं मायावती
सभी दलों के सहयोगियों का स्वागत- सीएम योगी
मीटिंग में सीएम योगी ने कहा, ‘सभी दलों के सहयोगियों का स्वागत है. पिछले 7 वर्ष में मोदी जी के मार्गदर्शन में जिन ऊंचाइयों को प्राप्त किया है वह अभूतपूर्व है अविस्मरणीय है अनुकर्णीय है. सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चले और उत्तर प्रदेश के विकास में सभी माननीय सदस्यों का चाहे वह सत्ता पक्ष हो या विपक्ष हो उनका सहयोग मिल सके. इसके लिए मैं सभी माननीय जनप्रतिनिधियों का आवाहन करूंगा.
खासकर विपक्ष के सहयोगियों से कहूंगा की वह जिन भी मुद्दों पर सदन का ध्यान आकर्षित करना चाहंगे. प्रदेश की जनता की से जुड़ी हुई हर समस्या का समाधान करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. सदन का मंच उसे परिचर्चा के लिए बने सरकार जवाब देने के लिए पूरी तरह से उपस्थित रहेगी. सुचारू रूप से कार्रवाई चल सके, इसके लिए माननीय सदन से जो भी सदस्य गण है उनसे अपील करूंगा कि वह सभी अपना सकारात्मक योगदान दें.’
29 जुलाई से 2 अगस्त तक चलेगा सत्र
उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू होगा. मॉनसून सत्र 29 जुलाई से 2 अगस्त तक चलेगा. सत्र में कई अध्यादेश और अधिसूचनाओं को सदन के पटल पर रखा जाएगा. 30, 31 जुलाई और 1, 2 अगस्त को विधाई कार्य होंगे. यूपी सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों का निवारण अध्यादेश 2024, उत्तर प्रदेश आपराधिक विधि संशोधन अध्यादेश 2024, यूपी राज्य राजधानी क्षेत्र व अन्य क्षेत्र विकास परिषद अध्यादेश 2024, यूपी नजूल संपत्ति अध्यादेश 2024 और यूपी विधियां संशोधन अध्यादेश सदन में पेश होगा. 30 जुलाई को यूपी सरकार 2024-25 का पहला अनुपूरक बजट करेगी पेश.