Chhattisgarh: बिजली के दामों और आरक्षण पर सवालों के अरुण साव ने दिए जवाब, बोले- कांग्रेस ने 5 साल में प्रदेश की दुर्दशा की
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने मोर संगवारी योजना के विस्तार, बिजली के बढ़ते दामों पर उद्योगपतियों के प्रदर्शन जैसे कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. वहीं कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि 5 साल में कांग्रेस पार्टी में प्रदेश की दुर्दर्शा की है.
मोर संगवारी योजना का हो रहा विस्तार
मोर संगवारी योजना के विस्तार पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ता है. संगवारियों के माध्यम से लोगों के घर तक पहुंचाने की योजना है. प्रमाण पत्र बनवाकर नगरी निकायों में घर पहुंचने का काम करेंगे. योजना लोगों के लिए मददगार साबित होगी. वहीं आरक्षण को लेकर कांग्रेस सवाल उठा रही है, कांग्रेस के सवाल पर अरुण साव ने जवाब दिया कि कांग्रेस अपनी कमियों को समझने के बजाय जनता को भ्रम में डालना चाहती है.
बिजली के बढ़ते दामों को लेकर उद्योगपतियों का प्रदर्शन
बिजली के बढ़ते दामों को लेकर उद्योगपतियों के प्रदर्शन पर डिप्टी सीएम अरुण साव बोले कि दूसरे राज्यों की तुलना में छत्तीसगढ़ में क्या रेट है, सभी को पता है. सरकार बैठकर बातचीत करेगी. बातचीत करके समस्या का समाधान करेंगे. उद्योगों को हर तरीके से सुविधा पहुंचाने के लिए सरकार कटिबद्ध है. उद्योगपतियों से बातचीत करके समस्या का समाधान कर लेंगे.
ये भी पढ़ें- मुंगेली में बारिश के पानी से टूटकर बह रही पुलिया, सड़क हो गई ध्वस्त, ग्रामीण परेशान
नगरी निकायों में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन
नगरी निकायों में जन समस्या निवारण शिविर लगाया जा रहा, इसे लेकर उन्होंने कहा कि 184 नगरी निकायों में पखवाड़ा लगाया जा रहा है. लोगों में पखवाड़ा को लेकर उत्साह है. अधिकारी तालमेल बनाकर लोगों की समस्याओं का निदान कर रहे हैं.
पिछले 5 सालों में जनता की बात सुनी नहीं गई थी – अरुण साव
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 5 सालों में जनता की बात सुनी नहीं गई थी. समस्याओं का अंबार लग गया था. लोगों की समस्याओं का त्वरित निराकरण हो इसलिए पखवाड़ा का आयोजन किया गया है. पखवाड़ा का बड़ा लाभ आम लोगों को मिल रहा है. समयबद्ध तरीके से समाधान किया जाएगा.
5 साल में कांग्रेस पार्टी में प्रदेश की दुर्दर्शा की
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बिजली को मुद्दा बना रही है, 5 साल में कांग्रेस पार्टी में प्रदेश की दुर्दर्शा की. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की व्यवस्थाएं ध्वस्त की. व्यवस्थित ढंग से राज्य आगे बढ़ रही है. जनहित के काम होते हैं तो कांग्रेस को अच्छा नहीं लगता है. देश और प्रदेश आगे बढ़ रहा है, तो कांग्रेस भ्रम फैला रही है.