Chhattisgarh: धमतरी जिले के सभी बांध एक तिहाई से ज्यादा भर गए है. गंगरेल, सोढूर, दुधावा, माड़मसिल्ली बांध, रुद्री बैराज में 75% से ज्यादा पानी है, वहीं इसी बीच आज शाम को गंगरेल बांध के गेट खोले जा सकते है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में मानसून के एक महीने बाद बारिश शुरू हुई, जहां एक ओर शुरूआत में प्रदेश में सूखा था, तो वहीं दूसरी तरफ अब लगातार हो रही बारिश से बाढ़ की स्थिति है, प्रदेश के बस्तर, दंतेवाड़ा, कांकेर और बलौदाबाजार समेत अन्य कई जिलों में जल भराव की वजह से जन-जीवन असत व्यस्त हो गया है. वहीं इसी बीच अब धमतरी जिले मे स्थित गंगरेल बांध के गेट भी आज शाम तक खोले जा सकते है.
गंगरेल बांध के खोले जाएंगे गेट
लगातार हो रही बारिश से धमतरी जिले के सभी बांध एक तिहाई से ज्यादा भर गए है. गंगरेल, सोढूर, दुधावा, माड़मसिल्ली बांध, रुद्री बैराज में 75% से ज्यादा पानी है, वहीं इसी बीच आज शाम को गंगरेल बांध के गेट खोले जा सकते है. यह प्रदेश के दूसरे नम्बर का सबसे बड़ा बांध है. गंगरेल बांध में सुबह 8 बजे की स्थित में 31655 क्यूसेक पानी की आवक है.
ये भी पढ़ें- बिजली के दामों और आरक्षण पर सवालों के अरुण साव ने दिए जवाब, बोले- कांग्रेस ने 5 साल में प्रदेश की दुर्दशा की
छत्तीसगढ़ में अब तक 548.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 548.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है. राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 29 जुलाई सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1317.3 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 202.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है. राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 329.4 मिमी, बलरामपुर में 463.2 मिमी, जशपुर में 352.0 मिमी, कोरिया में 345.2 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 372.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी.
इसी प्रकार, रायपुर जिले में 477.8 मिमी, बलौदाबाजार में 630.3 मिमी, गरियाबंद में 614.4 मिमी, महासमुंद में 432.8 मिमी, धमतरी में 626.7 मिमी, बिलासपुर में 536.5 मिमी, मुंगेली में 560.2 मिमी, रायगढ़ में 416.4 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 253.4 मिमी, जांजगीर-चांपा में 498.8 मिमी, सक्ती में 380.3 कोरबा में 616.7 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 491.1 मिमी, दुर्ग में 351.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी. कबीरधाम जिले में 452.8 मिमी, राजनांदगांव में 638.4 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 730.9 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 420.4 मिमी, बालोद में 722.9 मिमी, बेमेतरा में 344.7 मिमी, बस्तर में 673.1 मिमी, कोण्डागांव में 649.5 मिमी, कांकेर में 834.9 मिमी, नारायणपुर में 723.8 मिमी, दंतेवाड़ा में 769.9 मिमी और सुकमा जिले में 884.9 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई.