Chhattisgarh: रमेन डेका ने छत्तीसगढ के नए राज्यपाल के रूप में कार्यभार सम्भाला, हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने दिलाई शपथ
Chhattisgarh News: आज राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित गरिमामय समारोह में छत्तीसगढ़ के 10 वें राज्यपाल के रूप में रमेन डेका ने अपने पद की शपथ ली. छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा ने उन्हें शपथ दिलाई. राज्यपाल डेका ने हिंदी में ईश्वर के नाम पर शपथ ली. इस अवसर पर प्रथम महिला रानी डेका काकोटी उपस्थित रहीं. प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उच्च न्यायालय बिलासपुर के मुख्य न्यायाधिपति न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा ने राज्यपाल डेका को पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका अभिवादन किया और शुभकामनाएं दी.
असम और छत्तीसगढ़ के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए भी काम करेंगे – रमेन डेका
बता दें कि मंगलवार को एयरपोर्ट में डेका ने कहा था कि छत्तीसगढ़ विकास के परिदृश्य में तेजी से उभर रहा है. यहां विकास को नए स्तरों पर पहुंचाने हम काम करेंगे। केंद्र और राज्य के बीच फैसिलिटेटर की भूमिका निभाएंगे, ताकि प्रदेश का विकास तेजी से हो.उन्होंने कहा था कि वे असम और छत्तीसगढ़ के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए भी काम करेंगे. उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदेश के विकास को लेकर है.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के घने जंगलों और पहाड़ों के बीच बसा एक ऐसा मंदिर, जहां माता पार्वती ने ली थी भगवान राम की परीक्षा, जानिए इसकी पूरी कहानी……
जानिए कौन है, रमेन डेका?
छत्तीसगढ़ के 10 वें राज्यपाल रमेन डेका का जन्म 1 मार्च 1954 को असम के सुआलकुची, कामरूप (असम) में हुआ. उनके पिता का नाम स्वर्गीय सुरेंद्र नाथ डेका और माता का नाम स्वर्गीय चंपाबती डेका है. उनके परिवार में धर्म पत्नी श्रीमती रानी डेका काकोटी एवं दो बच्चे हैं. उन्होंने बीए की डिग्री दर्शनशास्त्र और अर्थशास्त्र विषय में प्राग्ज्योतिष कॉलेज, गुवाहाटी विश्वविद्यालय असम से प्राप्त की.
रामेन डेका एक वरिष्ठ राजनीतिज्ञ हैं. वे सन् 1977 से राजनीति में सक्रिय हैं. वे वर्ष 1980 में भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य थे। रमेन डेका वर्ष 2006 में असम भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं. डेका 2021 अगस्त माह से असम राज्य के नवाचार एवं रूपान्तरण आयोग के (कैबिनेट मंत्री का दर्जा) के उपाध्यक्ष पद पर 29 जुलाई 2024 तक रहे है.
वे दो बार सांसद रहे. पहली बार वर्ष 2009 में 15 वी लोकसभा के लिए असम के मंगलदोई सीट से सांसद चुने गये थे. इस दौरान वे गृह मामलों की स्थायी समिति के सदस्य, लोक लेखा के सदस्य, भारत भुटान संसदीय मैत्री समूह सदस्य, अधीनस्थ विधान समिति सदस्य, सदन की बैठको से सदस्यों की अनुपस्थिति पर समिति सदस्य रहे. उसके बाद वर्ष 2014 में वे 16 वीं लोकसभा के लिए दुबारा सांसद निर्वाचित हुए। दूसरे कार्यकाल में वे डेका लोकसभा में अध्यक्षों के पैनल के सदस्य भी रहे.
इस दौरान सदस्य अनुमान समिति, सदस्य सलाहकार समिति, सदस्य विदेश मंत्रालय और प्रवासी भारतीय मामले, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना‘‘ के तहत केंद्रीय सलाहकार समिति सदस्य, भारत-चीन संसदीय मैत्री समूह सदस्य, चाय बोर्ड के सदस्य का दायित्व निर्वहन किया. दूसरे कार्यकाल में ही सदस्य गृह मामलों की स्थायी समिति, सदस्य सामान्य प्रयोजन समिति, सदस्य उप समिति द्वितीय अनुमान समिति, सदस्य विदेश मामलों की स्थायी समिति रहेे और 2021 से अभी तक नवाचार रूपान्तरण आयोग असम के उपाध्यक्ष रहे.
छत्तीसगढ़ के लिए गौरवशाली क्षण – रमन सिंह
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कई छत्तीसगढ़ के लिए गौरवशाली क्षण है. रामेन डेका जी राज्यपाल बनें. असम के प्रदेश अध्यक्ष रहे, सांसद रहे है. नॉर्थ ईस्ट में भाजपा के आधार बने. भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री, असम के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं. हमारी शुभकामनाएं हैं, छत्तीसगढ़ के विकास का आधार बनेंगे.