Chhattisgarh: रायपुर में निगम प्रशासन ने शहर के 10 होटलों और कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में पार्किंग को लेकर की कार्रवाई, कलेक्टर ने जारी किया ये आदेश

Chhattisgarh News: रायपुर में निगम प्रशासन ने शहर के 10 होटलों और कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में पार्किंग को लेकर कार्रवाई की है. इसमें 3 संस्थानों के पार्किंग में, गोदाम और 1 पार्किंग में लेबर क्वाटर संचालित किए जाने पर कार्रवाई हुई है.
Chhattisgarh news

इन संस्थानों को मिला नोटिस

Chhattisgarh News: रायपुर में निगम प्रशासन ने शहर के 10 होटलों और कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में पार्किंग को लेकर कार्रवाई की है. इसमें 3 संस्थानों के पार्किंग में, गोदाम और 1 पार्किंग में लेबर क्वाटर संचालित किए जाने पर कार्रवाई हुई है.

कलेक्टर ने जारी किया आदेश

रायपुर जिला कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार व नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा के निर्देशानुसार आज नगर निगम अपर आयुक्त यू.एस. अग्रवाल के निर्देषन में नगर निगम, नगर निवेश विभाग जोनो की टीमो ने विभिन्न 10 स्थानों पर होटलों, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में बेसमेंट पार्किंग का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें- डोंगरगढ़ में बीती रात एक व्यक्ति की हत्या, मामले में नाबालिग गिरफ्तार, बीजेपी-कांग्रेस ने पुलिस व्यवस्था पर उठाए सवाल

इन होटलों व संस्थानों को दिया गया नोटिस

निरीक्षण के बाद होटल वेलिंगटन, होटल बेबीलाॅन इन, होटल सतलज, होटल वाॅलफोर्ट ओजोन, रहेजा टाॅवर, लालगंगा मिडास बेसमेंट पार्किंग में संबंधित संचालको को पानी निकासी की उचित व्यवस्था करवाने के निर्देष नगर निवेष विभाग द्वारा दिये गये है. वहीं कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बेसमेंट पार्किंग में गोदाम मिलने पर भवन स्वामी हरविंदर सिंह टुटेजा को, भवन स्वामी संजय अग्रवाल को, भवन स्वामी विजय सुन्दरानी व बेसमेंट पार्किंग में कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में लेबर क्वाटर मिलने पर भवन स्वामी अश्विनी सराफ को नोटिस जारी किया गया.

रायपुर जिला कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त ने अधिकारियों को सभी कमर्शियल कॉम्प्लेक्स होटलों आदि की बेसमेंट पार्किंग का निरीक्षण कर नियमानुसार कार्यवाही तत्काल करवाना प्राथमिकता से नगर हित में सुनिश्चित करने निर्देशित किया है, ताकि दिल्ली में हुई कोचिंग सेंटर जैसी अप्रिय घटना को रायपुर शहर राजधानी में पुनरावृत्ति से रोका जा सके. अभियान निरंतर जारी रहेगा.

ज़रूर पढ़ें