UP News: मानसून की पहली बारिश में डूबा लखनऊ, विधानसभा कैंपस में भी भरा पानी, सड़कें हुईं जलमग्न
UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से तो राहत पहुंचाई है. लेकिन, इसकी वजह से कई समस्याएं भी खड़ी हो गई हैं. लोगों का जनजीवन काफी अस्त व्यस्त हो चुका है. मॉनसून की पहली बारिश में ही शहर डूब गया. कई जगहों में भारी जलभराव भी देखने को मिला. यहां तक कि विधानसभा परिसर में भी बारिश का पानी भर चुका है. इसके अलावा जिस नगर निगम मुख्यालय की छत भी बारिश के पानी में लीक हो गई है.
यूपी विधानसभा में भरे पानी के वीडियो भी सामने आए हैं. यहां परिसर में दाखिल होती हुई गाड़ियां पानी में चलती हुई दिखाई दे रही हैं. विधानसभा से जो कर्मचारी निकल रहे हैं, वो घुटनों तक अपने कपड़ों को समेटे हुए हैं. ऐसी बारिश में सुरक्षाकर्मी भी अपनी ड्यूटी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- UP: यूपी में अब NO ‘लव जिहाद’, दोषियों को उम्रकैद तक की सजा, विधानसभा में बिल पास
विधानसभा में भरा पानी
यूपी विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. इस बीच विधानसभा के परिसर में पानी भरने से विधायकों और कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश की वजह से उनका आना-जाना भी बंद हुो चुका है. भारी बारिश के चलते लखनऊ नगर निगम कार्यालय में भी पानी घुस गया है. यहां तक कि नगर निगम की छत भी लीक हो गई है, जिसकी वजह से नगर निगम में जलभराव की स्थिति बन गई है.
हजरतगंज इलाके में भी भारी बारिश की वजह से सड़कें जलमग्न हो गई हैं. सड़कों पर पानी का सैलाब दिखाई दे रहा है. घुटनों-घुटनों तक पानी भरा हुआ है. लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतें हो रही हैं. यहां तक कि लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है.
शिवपाल यादव ने यूपी सरकार पर कसा तंज
वहीं लखनऊ शहर और विधानसभा के बेसमेंट में भरे पानी को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने भी यूपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि एक मूसलाधार बारिश में ये हाल है तो बाकी प्रदेश भगवान भरोसे है. सबसे ज्यादा बजट की जरूरत तो उत्तर प्रदेश की विधानसभा को है. लखनऊ में मॉनसून की ये पहली बारिश हुई है और पहली बारिश में ही राजधानी का ऐसा हाल हो गया है. यहां मुख्यालयों और दफ्तरों में भरे पानी को बाल्टियों से निकाला जा रहा है.
बजट की सबसे अधिक आवश्यकता उत्तर प्रदेश विधानसभा को है, एक मूसलाधार बारिश में यह हाल है तो बाकी प्रदेश भगवान भरोसे है… pic.twitter.com/ERSYEL7yl1
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) July 31, 2024
दारुलशफा में भी भरा पानी
लखनऊ के दारुलशफा में भी पानी भर गया है. यहां विधायकों को निवास आवंटित किए जाते हैं. यहां भी घुटने तक पानी भरा हुआ है. यहां विधायक अपनी-अपनी गाड़ियों में बैठकर आवास पर पहुंच जाते हैं, लेकिन यहां रहने वाले स्थानीय लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. एक महिला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम 30-35 साल से रह रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.