Chhattisgarh: खैरागढ़ में “ऑपरेशन सिपाही रक्षा सूत्र” का आयोजन, पूर्व सैनिक महासभा ने हर जवान की कलाई पर बांधी राखी

Chhattisgarh News: खैरागढ़ में पूर्व सैनिक महासभा ने हर जवान की कलाई पर राखी बंधे, इसके लिए एक अभियान चलाया है. इस अभियान का खैरागढ़ शहर के सभी वर्गों ने स्वागत किया. इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए "ऑपरेशन सिपाही रक्षा सूत्र" कार्यक्रम का आयोजन खैरागढ़ जिला में किया गया.
Chhattisgarh news

"ऑपरेशन सिपाही रक्षा सूत्र" कार्यक्रम

Chhattisgarh News: खैरागढ़ में पूर्व सैनिक महासभा ने हर जवान की कलाई पर राखी बंधे, इसके लिए एक अभियान चलाया है. इस अभियान का खैरागढ़ शहर के सभी वर्गों ने स्वागत किया. इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए “ऑपरेशन सिपाही रक्षा सूत्र” कार्यक्रम का आयोजन खैरागढ़ जिला में किया गया. ये कार्यक्रम शहर के डि. ई. ओ. कार्यालय के प्रांगण में किया गया. इस कार्यक्रम में शहर के स्कूली बच्चों के साथ के साथ साथ जिला भाजयुमो महिला मोर्चा की पूरी महिलायों ने पूर्व सैनिकों को राखी बाँधी. इस कार्यक्रम के दौरान हजारों राखियां देश के जवानों, ऑर्मी, नेवी, एयरफोर्स, पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को भेजने के लिए यह अभियान चलाया गया. 5 हजार से ज्यादा राखियां भेजी गई हैं लेकिन रक्षाबंधन को अभी काफी दिन है, जिससे इस संख्या में काफी और बढ़ने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- विस्तार न्यूज की खबर का असर, गरियाबंद में फ्लोराइड युक्त पानी पीने के मामले में हाई कोर्ट ने लिया संज्ञान

चलाया जा रहा अभियान

पूर्व सैनिक महासभा के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राणा ने कार्यक्रम और इस महान अभियान के बारे में बताया की पूर्व सैनिको के द्वारा बनाए गए “पूर्व सैनिक महासभा” ने इस अभियान की शुूरूआत किया था. इसकी शुरूआत करके आज एक अलख जगा दी है. इस अलख की सोच है कि देश के हर जवान की कलाइयों पर ये राखियां बंधे और उन्हें ऐसा लगे कि राखी के इस त्योहार पर वो अपने घरों से दूर नहीं है. आपको बता दे पूर्व सैनिक महासभा के द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों से राखियां एकत्रित की जायेगी और इन राखियों को सेना मुख्यालय में दे दिया जायेगा. इस अभियान में शहर के लोग भी शामिल रहे. ये सोच देश को जोड़ने के लिए है, ये केवल राखी नहीं है बल्कि इसमें देशवासियों, देश की बहन- बेटियों की अमूल्य भावना भी जुड़ी हुई है.

ज़रूर पढ़ें