Chhattisgarh: रायपुर में भाई-बहन ने मिलकर 7 घरों में की चोरी, दूसरे राज्य में बेचते थे चुराया हुआ सामान

Chhattisgarh News: ये एक ही मां की कोख से जन्म लेने वाले 3 सगे भाई-बहन हैं. और रक्षाबंधन से पहले इन्होंने अपने रिश्ते को समाज के सामने शर्मसार कर दिया है. दोनों भाईयों ने मिलकर एक, दो नहीं बल्कि 7 घरों को टारगेट करते हुए. यहां से लाखों की चोरी की. दोनों भाई मिलकर चोरी करते थे, तो वहीं चोरी के गहनों को उत्तरप्रदेश में खपाने का काम उनकी बहन किया करती थी.
Chhattisgarh News

चोरी के समान के साथ भाई बहन

Chhattisgarh News: ये एक ही मां की कोख से जन्म लेने वाले 3 सगे भाई-बहन हैं. और रक्षाबंधन से पहले इन्होंने अपने रिश्ते को समाज के सामने शर्मसार कर दिया है. दोनों भाईयों ने मिलकर एक, दो नहीं बल्कि 7 घरों को टारगेट करते हुए. यहां से लाखों की चोरी की. दोनों भाई मिलकर चोरी करते थे, तो वहीं चोरी के गहनों को उत्तरप्रदेश में खपाने का काम उनकी बहन किया करती थी.

भाई-बहन ने मिलकर 7 घरों में की चोरी

रक्षाबंधन को भाई-बहन का त्योहार माना जाता हैं . भाई-बहन के रिश्ते को काफी पवित्र रिश्ता कहा जाता हैं . रायपुर से एक ऐसा चोरी का मामला आया है जिसने इस रिश्ते पर दाग लगा दिए हैं.  यहाँ सगे भाई-बहन मिलकर सुने मकानों पर हाथ साफ करते थे और फिर दूसरे राज्य में बेचते थे. पूछताछ में पता चला कि, इन्होंने बीते एक साल में डीडी नगर इलाके में एक के बाद एक लगातार 7 घरों को टारगेट किया गया हैं.  इन घरों पर उन्होंने पहले रेकी की इसके बाद यहां एक लोहे के रॉड के सहारे ताले तोड़कर चोरियां की गई.

ये भी पढ़ें- प्रदेश के 160 आईटीआई होंगे अपग्रेड, मंत्री टंकराम वर्मा बोले- राज्य के युवाओं के लिए बड़ी उपलब्धि

दूसरे राज्य में बेचते थे चोरी का सामान

दोनों भाई  मिलकर रायपुर में चोरी करते थे. चोरी करके गहनों को खपाने के लिए अपनी बहन अदिति सिंह को दे देते थे. अदिति की शादी उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में हुई थी. वह भाइयों से मिले सोने और चांदी के गहनों को वहीं के सराफा बाजार में बेच दिया करती थी. पूछताछ के बाद पुलिस ने गहने खरीदने वाले 2 ज्वेलर्स संजय कुमार जायसवाल और अरविंद कुमार वर्मा को भी गिरफ्तार किया है.

एक जोड़ी थी करण और अर्जुन की और ये जोड़ी है सूरज और सिद्धार्थ की बस फर्क ये है कि उन्होंने इंसाफ के लिए लड़ा और समाज को अच्छा संदेश दिया वहीं इस जोडी ने अपनी ही सगी बहन के साथ मिलकर चोरी करते हुए समाज को शर्मसार किया. ऐसे मामले समाज को नीचा तो दिखाते ही है बल्कि लोगों में शक की भावना भी पैदा कर देते हैं. उम्मीद है की पुलिस के इस खुलासे से ठगों को तो कड़ा मैसेज जाएगा ही. बल्कि रिश्तों को तारतार करने वाले ठग भी सोचने के लिए मजबूर होंगे और इस गलत राश्ते में पैर रखने से पहले ही सुधर जाएंगे.

ज़रूर पढ़ें