Chhattisgarh: प्रदेश कांग्रेस में होंगे कई बड़े बदलाव, दीपक बैज को मिला फ्री हैंड, दिल्ली में हुई बैठक में लिया गया फैसला

Chhattisgarh: विधानसभा और लोकसभा में कांग्रेस को मिली बड़ी हार के बाद दिल्ली में कांग्रेस की बैठक हुई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस हाई कमान ने पीसीसी चीफ दीपक बैज को फ्री हैंड किया है. विधानसभा और लोकसभा में काम न करने वाले पदाधिकारी पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गये है, NSUI के प्रदेश अध्यक्ष बदले जाएंगे.
Chhattisgarh News

कांग्रेस की बैठक

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में विधानसभा और लोकसभा में हार के बाद कांग्रेस की बड़ी बैठक सोमवार में दिल्ली में हुई. इस बैठक में छत्तीसगढ़ के नेताओं के साथ वन टू वन चर्चा की गई. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,पीसीसी चीफ दीपक बैज के अलावा अन्य लोग शामिल हुए. इस बैठक में कई निर्णय लिए गए.

प्रदेश कांग्रेस में होंगे कई बड़े बदलाव

विधानसभा और लोकसभा में कांग्रेस को मिली बड़ी हार के बाद दिल्ली में कांग्रेस की बैठक हुई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस हाई कमान ने पीसीसी चीफ दीपक बैज को फ्री हैंड किया है. विधानसभा और लोकसभा में काम न करने वाले पदाधिकारी पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गये है, NSUI के प्रदेश अध्यक्ष बदले जाएंगे. महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष की हटाई जाएगी. किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष में भी बदलाव होगा. वहीं आधा दर्जन से ज्यादा जिला अध्यक्ष भी बदले जाएंगे. कांग्रेस हाई कमान ने छत्तीसगढ़ के नेताओं को नसीहत दी. नगरीय निकाय चुनाव में एक जुट होकर चुनाव लड़ने की कही बात.

कांग्रेस के अंतरकलह के कारण हुई थी बड़ी हार

छत्तीसगढ़ में हुए 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बहुमत के साथ सत्ता पाई थी.इस चुनाव ने कांग्रेस का 15 साल का सूखा खत्म किया था. 2018 चुनाव में कांग्रेस सत्ता में आई जरूर लेकिन महज 5 साल में ही सत्ता से बाहर हो गई.इन 5 सालों में जमकर अंदरूनी कलह देखने को मिली.आपसी खिंचतान को लेकर प्रदेशभर में चर्चा होते रही.विधानसभा के बाद लोकसभा में भी कांग्रेस की अंतरकलह के कारण हार का सामना करना पड़ा.फिर कांग्रेस को मिली हार के बाद एआईसीसी ने हार का कारण जानने वीरप्पा मोइली के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया.अब कमेटी ने अंतिम मंत्राणा कर अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है.

इस बीच एआईसीसी को रिपोर्ट सौंपने से पहले एक बार फिर प्रदेश के बड़े नेताओं को दिल्ली तलब किया गया. जहां कमेटी बड़े नेताओं से वन टू वन चर्चा की है.. कहा जा रहा है कि इस चर्चा के बाद प्रदेश के संगठन में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है. आज दिल्ली में सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष के साथ बैठक हुई है. संगठन में बदलाव के साथ साथ उसे एक नया स्वरूप और बेहतर विपक्ष देने की तैयारी है. बैठक में हुई चर्चा की जानकारी कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू फैक्ट फाइंडिंग कमिटी की बैठक हुई है.प्रदेश के सभी शीर्ष नेताओं के साथ 121 चर्चा की गई. अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी स्तर पर प्रदेश संगठन में और नवीनीकरण होगा लेकिन प्रदेश स्तर में संभावना कम है.आंशिक रूप से देखें तो जिला और ब्लॉक कमिटी में परिवर्तन हो सकता है.

ये भी पढ़ें- बलरामपुर में BEO आफिस का बाबू चपरासी से रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार, ACB की टीम ने की कार्रवाई

भूपेश बघेल को केंद्र में बनाया जा सकता है, महासचिव

कांग्रेस की बड़ी बैठक के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी भी मिलने जा रही है इस बात की चर्चा तेज हो गई है. सूत्र बता रहे हैं कि भूपेश बघेल को केंद्र में महासचिव बनाया जा सकता है. इसके पीछे कारण है कि मोदी सरकार के खिलाफ भूपेश बघेल लगातार मुखर रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए हाई कमान उनको बड़ी जिम्मेदारी दे सकता है.

बीजेपी ने कसा तंज

दिल्ली में हुई कांग्रेस की बैठक और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को महासचिव बनाए जाने की चर्चा पर बीजेपी तंज कस रही है. भाजपा नेता उमेश घोड़मोड़े ने कहा फैक्ट फाइंडिंग की मंत्रणा में जो विष निकला है उसको कौन धारण करेगा उसको पहले बताएं. किसको क्या बनाया जाएगा या कांग्रेस का आंतरिक मामला है.
विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता निराशा है दिल्ली में बैठक के बाद सभी नेताओं को हाई कमान ने एकजुट होकर नगरीय निकाय चुनाव लड़ने की बात कही है. अब देखने वाली बात होगी कि कांग्रेस किसको जिम्मेदारी देती है और किसके ऊपर हार का ठीकरा फोड़ती है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

ज़रूर पढ़ें