Chhattisgarh: बीजेपी कार्यालय में अजय जामवाल और कांग्रेस दफ्तर में PCC चीफ दीपक बैज ने फहराया झंडा

Chhattisgarh News: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजधानी रायपुर में कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में तिरंगा फहराया गया. PCC चीफ दीपक बैज ने भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. वहीं बीजेपी कार्यालय में संगठन महामंत्री अजय जमवाल ने ध्वजारोहण किया.
Chhattisgarh News

BJP के अजय जामवाल और PCC चीफ दीपक बैज

Chhattisgarh News: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजधानी रायपुर में कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में तिरंगा फहराया गया. PCC चीफ दीपक बैज ने भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. वहीं बीजेपी कार्यालय में संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने ध्वजारोहण किया.

बीजेपी कार्यालय में अजय जमवाल ने फहराया झंडा

बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया. बीजेपी के संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने ध्वजारोहण किया. वहीं अजय जमवाल ने भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण भी किया. इस मौके पर भाजपा के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

Chhattisgarh News

राजीव भवन में PCC चीफ दीपक बैज ने किया ध्वजारोहण

कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में PCC चीफ दीपक बैज ने तिरंगा फहराया. इस दौरान PCC चीफ ने भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण भी किया. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में कांग्रेस के नेता पदाधिकारी शामिल हुए. तिरंगा फहराने के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी.

ये भी पढ़ें- सीएम विष्णुदेव साय ने स्वतंत्रता दिवस पर की कई घोषणाएं, क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना की होगी शुरुआत, जानिए किसे मिलेगी फ्री में UPSC की कोचिंग

इसके साथ ही पीसी से के दीपक बैज ने भाजपा पर भी निशाना साधा .वर्तमान समय में देश के संविधान को बचाना सबसे बड़ा चुनौती है. जब से भाजपा की सरकार आई है तब से संविधान को चोट पहुंचा रही है. इसलिए हमने कल संविधान यात्रा की. केंद्र सरकार और राज्य सरकार से हमारा संघर्ष जारी रहेगा. 16 अगस्त को प्रदेश भर में हम लोग गौ हत्या मामले को लेकर सरकारी कार्यालयों में गोवंश गाय-बैल को छोड़ेंगे.

Chhattisgarh news
दीपक बैज

ये भी पढ़ें- सीएम विष्णुदेव साय ने स्वतंत्रता दिवस पर की कई घोषणाएं, क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना की होगी शुरुआत, जानिए किसे मिलेगी फ्री में UPSC की कोचिंग

महापौर एजाज ढेबर ने फहराया तिरंगा

आज 78वें स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व के पावन अवसर पर नगर पालिक निगम रायपुर के मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के प्रांगण में राजधानी शहर के प्रथम नागरिक नगर पालिक निगम के महापौर एजाज ढेबर ने राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया. इस अवसर पर भारत माता और महात्मा गाँधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया. सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा सामूहिक राष्ट्रगान किया गया.

Chhattisgarh News
नगर निगम में ध्वजारोहण

कलेक्टोरेट परिसर में भी हुआ ध्वजारोहण

कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने कलेक्टोरेट परिसर में ध्वजारोहण किया. कलेक्टर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर सभी अधिकारी कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप भी मौजूद रहे.

Chhattisgarh News
कलेक्टर ने ध्वजारोहण

कौशल्या साय ने सीएम कैम्प कार्यालय बगीया में किया ध्वजारोहण

जशपुर जिले के सीएम कैम्प कार्यालय बगिया में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की कौशल्या साय ने ध्वजारोहण किया और देश की स्वतंत्रता के लिए बलिदान देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी एवं सुरक्षा में तैनात जवान मौजूद रहे.

Chhattisgarh News
कौशल्या साय

ज़रूर पढ़ें