Chhattisgarh: बीजापुर से पहली बार रायपुर पहुंचे 100 स्कूली बच्चों से मिले CM विष्णुदेव साय, ब्रह्मकुमारी की दीदियों से बंधवायी राखी
Chhattisgarh: नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर से पहली बार रायपुर पहुंचे 100 स्कूली बच्चों से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मुलाकात की और बच्चों के साथ तस्वीरें साझा की. बच्चे फ्लाइट के जरिए स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने रायपुर पहुंचे थे. वहीं सीएम साय ने ब्रह्मकुमारी की दीदियों से राखी भी बंधवायी.
CM ने बच्चों के साथ शेयर की तस्वीर
CM ने लिखा – बीजापुर जिले से स्वतंत्रता दिवस समारोह देखने रायपुर आए स्कूली बच्चों से आज मुख्यमंत्री निवास में स्नेहिल मुलाकात हुई। पहली बार हवाई यात्रा कर रायपुर पहुंचे बच्चों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. अपार जिज्ञासाओं से भरे इन बच्चों से उनकी हवाई यात्रा और पढ़ाई के बारे में बातचीत कर मन आनंद से भर गया, इस दौरान उनके रोचक सवालों के जवाब दिए और स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बेहतर शिक्षा और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए हमारी सरकार निरंतर प्रयासरत है. उनकी जिंदगियों को संवारने के लिए हम पूर्णतः प्रतिबद्ध हैं.
बीजापुर जिले से स्वतंत्रता दिवस समारोह देखने रायपुर आए स्कूली बच्चों से आज मुख्यमंत्री निवास में स्नेहिल मुलाकात हुई। पहली बार हवाई यात्रा कर रायपुर पहुंचे बच्चों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। अपार जिज्ञासाओं से भरे इन बच्चों से उनकी हवाई यात्रा और पढ़ाई के बारे में बातचीत कर… pic.twitter.com/g28dPGoBfa
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) August 15, 2024
CM विष्णुदेव साय ने ब्रह्मकुमारी की दीदियों से बंधवायी राखी
ब्रह्मकुमारी की दीदियों से CM विष्णुदेव साय ने राखी बंधवायी उन्होंने X पोस्ट कर लिखा कि आज निवास कार्यालय में परम सम्माननीया बहनों ने रक्षासूत्र बांध आशीर्वाद प्रदान किया. इस दौरान बहनों को स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन की बधाई व शुभकामनाएं दी.
आज निवास कार्यालय में परम सम्माननीया ब्रह्मकुमारी बहनों ने रक्षासूत्र बांध आशीर्वाद प्रदान किया।
इस दौरान बहनों को स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन की बधाई व शुभकामनाएं दी। pic.twitter.com/oPj5Emd6bz
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) August 15, 2024