National Film Awards: मनोज बाजपेयी की ‘गुलमोहर’ बनी बेस्ट हिंदी फिल्म, कांतारा के लिए ऋषभ शेट्टी को सर्वश्रेष्ठ एक्टर का अवार्ड

National Film Awards:16 अगस्त को आयोजित हुए इस समारोह में 44 श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ फिल्मों और कलाकारों का चयन किया गया. इस साल भारतीय सिनेमा की विविधता को दर्शाते हुए, कई क्षेत्रीय फिल्मों और कलाकारों को सम्मानित किया गया है.
70th National Film Awards

'कांतारा' और 'गुलमोहर'

National Film Awards: भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा हो गई है. 16 अगस्त को आयोजित हुए इस समारोह में 44 श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ फिल्मों और कलाकारों का चयन किया गया. इस साल भारतीय सिनेमा की विविधता को दर्शाते हुए कई क्षेत्रीय फिल्मों और कलाकारों को सम्मानित किया गया है.

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की शुरुआत 1954 में हुई थी. शुरुआत में इन्हें स्टेट अवॉर्ड्स कहते थे. अक्टूबर 2024 में 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के विजेताओं को एक विशेष समारोह में सम्मानित किया जाएगा. इस समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पुरस्कारों का वितरण करेंगी.

‘कांतारा’ ने मारी बाजी

ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ को सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का खिताब मिला है. ऋषभ को कांतारा के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी मिला. 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी और अब इसे राष्ट्रीय स्तर पर भी मान्यता मिली है. ऋषभ शेट्टी ने इस फिल्म में अभिनय और फिल्म का निर्देशन भी किया था.

‘गुलमोहर’ बनी सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म

मनोज बाजपेयी और शर्मिला टैगोर की फिल्म ‘गुलमोहर’ को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का खिताब दिया गया है. 2023 में ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हुई इस फिल्म ने परिवार और रिश्तों के बंधन को खूबसूरती से दिखाया है.

‘आट्टम’ ने जीता सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का अवॉर्ड

मलयालम फिल्म ‘आट्टम: द प्ले’ को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार मिला है. आनंद एकार्षि द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने अपनी कहानी और अभिनय से सभी का ध्यान खींचा था.

क्षेत्रीय सिनेमा का जलवा

इस बार के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में क्षेत्रीय सिनेमा का जलवा देखना को मिला. ‘पोंनियन सेल्वन 2’ को सर्वश्रेष्ठ तमिल,  फिल्म ‘वाल्वी’ को सर्वश्रेष्ठ मराठी,  फिल्म ‘कार्तिकेय 2’ को सर्वश्रेष्ठ तेलुगु और कन्नड़ फिल्म ‘केजीएफ 2’ को सर्वश्रेष्ठ कन्नड़ फिल्म का पुरस्कार मिला.

सूरज बड़जात्या बने बेस्ट डायरेक्टर

अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, ​​परिणीति चोपड़ा और नीना गुप्ता की फिल्म ऊचांई के लिए सूरज बड़जात्या को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला है. नीना गुप्ता ने फिल्म ऊंचाई के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी जीता है.

70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं की सूची

सर्वश्रेष्ठ फिल्म – आट्टम, आनंद एकरशी

सर्वश्रेष्ठ निर्देशन – सोराज आर बड़जात्या, उंचाई

सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म – कांतारा, ऋषभ शेट्टी

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – ऋषभ शेट्टी, कंतारा

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री – निथ्या मेनन, थिरुचित्रमभलम और मानसी पारेख, कच्छ एक्सप्रेस

सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता – पवन राज मल्होत्रा, फौजा

सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री – नीना गुप्ता, उंचाई

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिज़ाइन – कच्छ एक्सप्रेस के लिए निकी जोशी

गीतों के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन – ब्रह्मास्त्र: भाग 1 – शिवा के लिए प्रीतम

बैकग्राउंड स्कोर के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन – पोन्नियिन सेलवन 2 के लिए एआर रहमान

बेस्ट लिरिक्स – फौजा में ‘सलामी’ के लिए नौशाद सदर खान

बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर – ब्रह्मास्त्र: भाग 1 – शिवा से ‘केसरिया’ के लिए अरिजीत सिंह

बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर – सऊदी वेल्लक्का से ‘चायुम वेइल’ के लिए बॉम्बे जयश्री

बेस्ट कोरियोग्राफी – थिरुचित्रम्बलम में ‘मेघम करुकथा’ के लिए जानी मास्टर और सतीश कृष्णन

बेस्ट साउंड डिज़ाइन – पोन्नियिन सेलवन – भाग 1 के लिए आनंद कृष्णमूर्ति

बेस्ट एडिटिंग – आट्टम के लिए महेश भुवनेंद्र

राष्ट्रीय, सामाजिक और पर्यावरणीय मूल्यों को बढ़ावा देने वाली सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म – कच्छ एक्सप्रेस, विरल शाह द्वारा

सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फिल्म – ए कोकोनट ट्री, जोशी बेनेडिक्ट द्वारा

यह भी पढ़ें- Assembly Election: जम्मू-कश्मीर में 3 चरणों में होगी वोटिंग, हरियाणा में एक ही फेज में चुनाव, यहां देखें पूरा कार्यक्रम

ज़रूर पढ़ें