MP News: सतना के व्हाइट टाइगर सफारी में बन कर तैयार हुआ देश का दूसरा एवयरी, देश और विदेश से लाए गए अलग प्रजाति के पक्षी

MP News: वर्ल्ड लाइफ हेल्थ ऑफिसर राजेश तोमर ने बताया कि व्हाइट टाइगर सफारी में एवयरी के संबंध में 14 लाख विदेशी पक्षी अदानी ग्रुप से ₹6 लाख रुपए के अल्ट्राटेक से प्रदान किए गए है.
The second aviary of the country is ready in the White Tiger Safari of Satna.

देश का दूसरा एवयरी सतना के व्हाइट टाइगर सफारी में बन कर तैयार हो गया है.

MP News: मध्य प्रदेश सतना जिले में व्हाइट टाइगर सफारी में देश का दूसरा वॉकिंग एवयरी की शुरुआत हो गई है लंबे इंतजार के बाद इसका शुभारंभ हो गया. मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने शुभारंभ किया शुरू होने के बाद यह पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. जहां पर देश और विदेश के पक्षी ले जा रहे हैं और जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

व्हाइट टाइगर सफारी मार्तंड सिंह जूदेव चिड़ियाघर में 3 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से वॉक इन एवयरी बनकर तैयार हुआ है. शुक्रवार को इसका शुभारंभ कर दिया गया. इस एवयरी में लगभग एक करोड़ की कीमत से करीब 1 हजार प्रजाति के विदेशी पक्षी रखे गए जाएंगे.

देश का दूसरा वॉक इन एवयरी

दरअसल, देश का यह दूसरा वॉक इन एवयरी है. जो एक लोहे के बड़े पिंजरे के अंदर सैकड़ो विभिन्न तरह के पक्षियों को देखने और उनकी आवाज सुनने का आनंद टहलते हुए लिया जा सकेगा. इस बड़े पिंजरे के अंदर पक्षी पूरी आजादी के साथ उड़ान भरते हैं जिन्हे उन्हें के बीच पहुंचकर देखना बेहद सुखद है. इस एवयरी पर पर्यटक चलते हुए पक्षियों का दीदार कर पाएंगे मध्य प्रदेश की पहली एवयरी है इससे पहले गुजरात के केवड़िया में ऐसा वॉकिंग एवयरी तैयार हुआ था. इसमें लगभग एक करोड रुपए के विदेशी पक्षी रखे जाएंगे विंध्य क्षेत्र के प्रकृति सौंदर्य से भरपूर है और पर्यटन की अपार संभावनाएं भी है इसका शुभारंभ करते हुए उपमुख्यमंत्री ने भी कहा कि व्हाइट टाइगर सफारी में अभी वार्षिक रूप से तीन लाख पर्यटक आते हैं जिनकी संख्या भी अब इस वॉकिंग एवयरी के बनने के बाद बढ़ जाएगी. लगभग 450 वन्य जीव इसमें लाया जाना है जिनमें 250 आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने SDERF द्वारा बचाए गए चरवाहे से फ़ोन पर की बात, बोले- ‘फोन पर कहा मैं हूं ना कुछ नहीं होने दूँगा’

मकाउ तोता चर्चा का विषय बना

विस्तार न्यूज़ से बात करते हुए वर्ल्ड लाइफ हेल्थ ऑफिसर राजेश तोमर ने बताया कि व्हाइट टाइगर सफारी में एवयरी के संबंध में 14 लाख विदेशी पक्षी अदानी ग्रुप से ₹6 लाख रुपए के अल्ट्राटेक से प्रदान किए गए है. एनटीपीसी और सीसीएल द्वारा लगभग 80 लाख रुपए की विदेशी पक्षी एवयरी के लिए दिए जाएंगे. इस एवयरी में मकाउ तोता जो आमतौर पर साउथ अफ्रीका और अर्जेंटीना में पाया जाता है चर्चा का विषय बना है. दरअसल इसकी वास्तविक कीमत लगभग 6 लख रुपए बताई जा रही है जो यहां आने वाले पर्यटकों का दीदार कर पाएंगे.

चिड़िया बतख के अलग-अलग स्पीशीज प्रजातियां आई

इसके अलावा यहां पर ऑस्ट्रेलिया अफ्रीका अर्जेंटीना इंडोनेशिया चीन के पक्षियों की प्रजातियां लाई गई है. साथ में तोता चिड़िया बतख के अलग-अलग स्पीशीज प्रजातियां अलग-अलग देशों से लाई गई है जो निश्चित तौर पर पर्यटकों को रोमांचित करेगा और मध्य प्रदेश पर्यटन पर चार चांद लगाएगी. क्योंकि सतना में बना मार्तंड सिंह जूदेव टाइगर सफारी जहां पर जू और सफारी का कॉन्बिनेशन है जो मध्य प्रदेश में और कहीं देखने को नहीं मिलता इसलिए यह बेहद ही खास बन गया है.

विदेशी पक्षी पर्यटन पर लगाएंगे चार चांद

अब यहां देश और विदेश के पर्यटक भी खूबसूरत सी यहां पर ऑस्ट्रेलिया अफ्रीका अर्जेंटीना इंडोनेशिया चीन के पक्षियों की प्रजातियां लाई गई है. साथ में तोता चिड़िया बतख के अलग-अलग स्पीशीज प्रजातियां अलग-अलग देशों से लाई गई है जो निश्चित तौर पर पर्यटकों को रोमांचित करेगा और मध्य प्रदेश पर्यटन पर चार चांद लगाएगी. क्योंकि सतना में बना मार्तंड सिंह जूदेव टाइगर सफारी जहां पर जू और सफारी का कॉन्बिनेशन है जो मध्य प्रदेश में और कहीं देखने को नहीं मिलता. इसलिए यह बेहद ही खास एवयरी का आनंद देश और विदेश के भीले पाएंगे जो बेहद खास वर्ड एवयरी बनकर तैयार हुई है.

ज़रूर पढ़ें