Chhattisgarh: मिस्ड कॉल, नमो एप और QR कोड से ले सकेंगे BJP की सदस्यता, जहां फोन की दिक्कत वहां ऐसे भरा जाएगा फॉर्म
Chhattisgarh News: आज भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में सदस्यता अभियान को लेकर बड़ी बैठक हुई. बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित अन्य नेता शामिल हुए. राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने बताया कि इस बार पार्टी की सदस्यता ऑनलाइन भी होगी.
इस बार प्रदेश में ऑनलाइन होगी बीजेपी की सदस्यता – अनुराग सिंहदेव
सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक अनुराग सिंहदेव से विस्तार न्यूज़ ने खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले 31 लाख सदस्यों के लक्ष्य को बढ़ाकर सदस्यता की जाएगी. मंत्री सांसद विधायकों को लक्ष्य दिया गया है. हर बूथ पर 200 सदस्य बनाने का नया लक्ष्य तय किया गया है. प्रदेश में ऑनलाइन सदस्यता होगी.
जानिए कैसे होगी बीजेपी की ऑनलाइन सदस्यता – अरुण सिंह
राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने बताया कि पार्टी की सदस्यता ऑनलाइन इस बार भी होगी. सदस्यता के लिए जाते समय साहित्य के साथ सरकार की उपलब्धियां बताना है, पार्टी के उत्कृष्ट चाल, चरित्र, चेहरे के बारे में भी बताएं. जिन सदस्यों के पास स्मार्ट फोन नहीं है, वे मिस्ड कॉल करेंगे. इसके बाद उनके पास लिंक आएगा, जिसे अन्य सदस्य के स्मार्ट फोन पर भेजकर सदस्यता ले सकेंगे. सदस्यता अभियान के लिए 31 अगस्त तक बूथ स्तर पर बैठकें करनी है. सदस्यता के विभिन्न चरणों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सदस्यता विस्तारक अब सदस्यता सहयोगी होंगे. सभी बूथों पर सांसदों, विधायकों, जि.पं. अध्यक्षों, महापौरों को भी लक्ष्य दिए जाएंगे और सभी बूथ स्तर तक जाएंगे. प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में 100 विशिष्ट जनों को सदस्य बनाना है. अटल जी के जन्म शताब्दी वर्ष के निमित्त 20 सदस्य बनाना है। इसके बाद सक्रिय सदस्यता के लिए काम होगा. सक्रिय सदस्य के संबंध में प्रदेश और जिला अध्यक्ष निर्णय लेंगे.
ये भी पढ़ें- मंत्री दयालदास बघेल का बड़ा हमला, कहा- दंगों के लिए देवेंद्र यादव का इस्तेमाल कर रही कांग्रेस
मिस कॉल, नमो एप से भी मिलेगी सदस्यता
सदस्यता मिस कॉल, नमो एप और क्यूआर कोड से ली जाएगी. इसमें अपना पूरा लोकेशन और पता अवश्य देना होगा। जिन क्षेत्रों में नेटवर्क बिल्कुल नही है, वहां प्रादेशिक टीम सुनिश्चित करेगी कि वहां पेपर सदस्यता ही स्वीकार होगी.