Chhattisgarh: NMDC स्टील लिमिटेड के प्लांट का नया कीर्तिमान, एक साल में किया 1 एमटी हॉट रोल्ड कॉइल का उत्पादन
Chhattisgarh: एनएमडीसी स्टील लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि उसने छत्तीसगढ़ के नगरनार में अपने स्टील प्लांट में एचआरसी उत्पादन शुरू होने के एक साल पहले ही एक मिलियन टन (एमटी) हॉट रोल्ड कॉइल (एचआरसी) का सफलतापूर्वक उत्पादन करके एक और उपलब्धि हासिल की है.
Chhattisgarh: एनएमडीसी स्टील लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि उसने छत्तीसगढ़ के नगरनार में अपने स्टील प्लांट में एचआरसी उत्पादन शुरू होने के एक साल पहले ही एक मिलियन टन (एमटी) हॉट रोल्ड कॉइल (एचआरसी) का सफलतापूर्वक उत्पादन करके एक और उपलब्धि हासिल की है. यह नवीनतम उपलब्धि 21 जुलाई, 2024 को अपने ब्लास्ट फर्नेस से 1.5 मीट्रिक टन हॉट मेटल और 11 अगस्त, 2024 को अपने स्टील-मेकिंग शॉप से 1 मीट्रिक टन लिक्विड स्टील के उत्पादन की उपलब्धि हासिल करने के कुछ ही समय बाद मिली है. सरकारी इस्पात निर्माता कंपनी ने कहा कि उसने उत्पादन शुरू करने के एक वर्ष से भी कम समय में ये सभी उपलब्धियां हासिल कर लीं, जिससे इस्पात उद्योग में प्रदर्शन के नए मानक स्थापित हुए.