Ind vs Eng Test Series 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाएगी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज, BCCI ने जारी किया शेड्यूल

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज का आगाज 20 जून 2025 को लीड्स में होगा. इसके बाद टीम इंडिया बर्मिंघम, लॉर्ड्स और मैनचेस्टर में खेलेगी.
India vs England

भारतीय क्रिकेट टीम

Ind vs Eng 2025: भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर से इंग्लैंड की धरती पर अपना दबदबा कायम करने के लिए तैयार है. बीसीसीआई और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने वर्ष 2025 में होने वाली भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया है. यह सीरीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे चरण का हिस्सा होगी और दोनों ही टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगी.

सीरीज का शेड्यूल

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज का आगाज 20 जून 2025 को लीड्स में होगा. इसके बाद टीम इंडिया क्रमशः बर्मिंघम, लॉर्ड्स और मैनचेस्टर में खेलेगी. सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला लंदन के ओवल में होगा.

पहला टेस्ट मैच: 20 जून से 24 जून – लीड्स
दूसरा टेस्ट मैच: 2 जुलाई से 6 जुलाई – बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट मैच: 10 जुलाई से 14 जुलाई – लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट मैच: 23 जुलाई से 27 जुलाई- मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट मैच: 31 जुलाई से 4 अगस्त – ओवल, लंदन

क्यों है यह सीरीज महत्वपूर्ण?

यह सीरीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए अंक बटोरने का एक सुनहरा मौका होगा. भारत और इंग्लैंड के बीच हमेशा से ही एक कड़ी प्रतिद्वंद्विता देखने को मिलती है. दोनों ही देशों के क्रिकेट प्रशंसक इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले भारतीय टीम बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलेगी. वहीं इंग्लैंड की स्विंग और सीम कंडीशन भारतीय बल्लेबाजों के लिए एक बड़ी चुनौती होगी.

रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी

बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए शेड्यूल में रोहित शर्मा की तस्वीर से यह स्पष्ट हो गया है कि वह अगले साल इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 2024 की टेस्ट सीरीज में 4-1 से हराया था.

यह भी पढ़ें: ‘गैंगरेप नहीं, बलात्कार और हत्या का मामला’, कोलकाता कांड में CBI का दावा, केवल एक व्यक्ति के शामिल होने के मिले सबूत

ज़रूर पढ़ें