Chhattisgarh: जेल में बंद देवेन्द्र यादव से मिलने पहुंचे सचिन पायलट, बोले- राजनीतिक षड्यंत्र के तहत किया गया गिरफ्तार
Chhattisgarh News: आज छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट देवेंद्र यादव से मिलने रायपुर सेंट्रल जेल पहुंचे. वहीं सचिन पायलट के साथ कांग्रेस के प्रभारी सचिव विजय जांगिड़, PCC चीफ दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत भी जेल पहुंचे.
इससे पहले मंगलवार (20 अगस्त) को पूर्व सीएम भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष महंत समेत कांग्रेसी विधायक भी देवेंद्र यादव से मिलने पहुंचे थे। इसी दिन देवेंद्र यादव की रिमांड 7 दिन के लिए बढ़ाई गई थी.
राजनीतिक षड्यंत्र के तहत देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया – देवेन्द्र यादव
मुलाकात करने के बाद सचिन पायलट ने कहा कि बलौदा बाजार में दुर्भाग्य जनक घटनाक्रम रहा. सरकार और प्रशासन की नाकामी के कारण वैसे हालत बनी. समाज का सुरक्षा और ना संरक्षण सरकार दे पा रही है. राजनीतिक षड्यंत्र के रूप में देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया. बिना तथ्य और प्रमाण के उनके ऊपर तमाम धाराएं लगाई गई. देवेंद्र यादव को जबरदस्ती जेल में रखा गया है. बहुत गलत उदाहरण सरकार पेश कर रही है. समाज की भावना आहत हुई है उसपर सरकार नाकाम रही. कानून का दुरुपयोग करके जेल में डालेंगे जनता बर्दाश्त नहीं करेगी.
ये भी पढ़ें- श्रीराम लला दर्शन योजना से लोगों को मिल रहा लाभ, अयोध्या भ्रमण करने जा रहे लोग
पूरे प्रदेश में इसके खिलाफ धरना करेंगे
उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में इसके खिलाफ धरना करेंगे. लायन आर्डर फेल हो चुका है. चोरी डकैती हत्याएं हो रही है. लॉ एंड आर्डर को सरकार कंट्रोल नहीं कर पा रही है. विधायक को अंदर करके बहुत गलत उदाहरण पेश की है इसका जवाब जनता देगी. कांग्रेस पार्टी इस संघर्ष के लिए तैयार है. कल पूरे प्रदेश में कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे. अपना विरोध प्रदर्शन हम लोग करेंगे. बिना तथ्य सबूत के धाराएं लगाई गई है. सरकार की आलोचना करने के कारण उनको टारगेट किया गया है.
बीजेपी एजेंसियों का मिस यूज करती है
सचिन पायलट ने कहा कि न्यायपालिका के ऊपर पूरा भरोसा है. विपक्ष को नीचा दिखाने के लिए पूरे देश में बीजेपी कार्यवाही कर रही है. बीजेपी एजेंसियों का मिसयूज करती है. सारे झूठे केस है कोर्ट के अंदर लड़ेंगे. देवेंद्र यादव का हालत ठीक है मेडिकल रिपोर्ट भी आएगी. उन्होंने कहा कि तकलीफ थी तो ब्लड सैंपल देवेंद्र यादव का लिया गया है.मुझे आश्चर्य नहीं होगा बाकी कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई करेंगे तो. सरकार मिसयूज कर विपक्ष की आवाज दबाना चाहता है कभी कामयाब नहीं होंगे. कांग्रेस के कार्यकर्ता मजबूती से मुकाबला करेंगे.
देवेन्द्र यादव को 17 अगस्त को किया गया था गिरफ्तार
कांग्रेस विधायक देवेन्द्र यादव को छत्तीसगढ़ पुलिस ने बलौदाबाजार हिंसा केस में 17 अगस्त को गिरफ्तार किया है. इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया गया था. मंगलवार को सुनवाई के बाद कोर्ट ने देवेन्द्र यादव को 7 दिनों के रिमांड पर भेजा है. देवेन्द्र यादव पर आरोप है कि उन्होंने भीड़ को भड़काया था. जिसके बाद पुलिस ने कई पूछताछ के लिए नोटिस भी जारी किया था.