MP News: हेमंत धरफले की कहानी; खून से नहीं, आवाज़ सुनकर ब्लड ग्रुप बताने वाले शख्स

MP News: हेमंत धरफले का कहना है कि अधिकांश मंत्र आठ अक्षरों के होते हैं और हमारे आठ ही ब्लड ग्रुप होते हैं. इसी सिद्धांत के आधार पर उन्होंने वॉयस एनालिसिस तकनीक विकसित की है, जिस पर वे पिछले दो दशकों से काम कर रहे हैं.
MP News

MP News

MP News: इंदौर के एक वॉइस एनालिस्ट हेमंत धरफले ने एक अनोखी तकनीक विकसित की है जिससे वह सिर्फ़ किसी की आवाज़ सुनकर ब्लड ग्रुप बता सकते हैं. आमतौर पर लोग अपना ब्लड ग्रुप जानने के लिए लैब टेस्ट कराते हैं, लेकिन हेमंत जी के पास आपको बस अपनी आवाज़ सुनाने की जरूरत है. इसी अनोखी क्षमता के लिए उन्हें Golden Book of World Records से सम्मानित किया गया है.

हेमंत धरफले का कहना है कि अधिकांश मंत्र आठ अक्षरों के होते हैं और हमारे आठ ही ब्लड ग्रुप होते हैं. इसी सिद्धांत के आधार पर उन्होंने वॉयस एनालिसिस तकनीक विकसित की है, जिस पर वे पिछले दो दशकों से काम कर रहे हैं.

विस्तार न्यूज़ के साथ हेमंत धरफले ने इस तकनीक पर बात की. हेमंत से अपनी आवाज़ सुनकर ब्लड ग्रुप बताने का अनुरोध किया गया तो उन्होंने उन्हें एक विशेष मंत्र को 21 बार बोलने के लिए कहा. इसके तुरंत बाद, हेमंत धरफले ने संवाददाता मीनू ठाकुर की आवाज़ सुनकर न केवल उनका ब्लड ग्रुप बल्कि ब्लड प्रेशर और पल्स रेट भी बता दिया.

इस अनुभव की पुष्टि के लिए मीनू ठाकुर ने पास की लैब में जाकर अपना ब्लड टेस्ट करवाया, और नतीजे हैरान करने वाले थे—ब्लड ग्रुप वही था जो हेमंत धरफले ने बताया था. यह वाकई में चौंकाने वाला था कि कोई सिर्फ़ आवाज़ सुनकर ब्लड ग्रुप कैसे बता सकता है.

यह भी पढ़ें: MP News: प्रदेश की सबसे बड़ी मटकी फोड़ प्रतियोगिता संपन्न, मुख्यमंत्री और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रहे मौजूद 

ज़रूर पढ़ें