MP IAS Transfer: मोहन यादव सरकार की एक और बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 15 आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला

MP IAS Transfer: मोहन यादव सरकार ने एक बार फिर बड़े स्तर पर आला अधिकारियों के तबादले किए हैं.
MP IAS Transfer

आईएएस अधिकारियों का तबादला

MP IAS Transfer:

मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव फिल्म नायक के अनिल कपूर के अंदाज में एक्शन लेते नजर आ रहे हैं. सीएम बनने के 50 दिन के भीतर ही वो कई बार अधिकारियों के ट्रांसफर करने के साथ उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर चुके हैं. शुक्रवार को भी प्रदेश में एक साथ 15 IAS अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं. जिसमें शिवराज सरकार के दौरान भोपाल के कलेक्टर रह चुके लंबे तरुण पिथोड़े को आयुक्त चिकित्सा शिक्षा विभाग बनाया गया है.

 

इन 15 IAS का हुआ ट्रांसफर-

 

1989 बैच के आईएएस विनोद कुमार को नरोन्हा अकादमी का महानिदेशक बनाया गया है

1993 बैच के अनिरुद्ध मुखर्जी को प्रमुख सचिव आयुष विभाग बनाया गया

1994 बैच के मनीष रस्तोगी को प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थ किया गया है

2001 बैच के नवनीत मोहन कोठारी को मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग का सचिव बनाया गया है

2004 बैच के रवींद्र सिंह को आयुक्त सहसंचालक खाद्य विभाग में पदस्थ किया गया

2007 बैच के ओमप्रकाश श्रीवास्तव को गृह विभाग का सचिव नियुक्त किया गया

2008 बैच के भरत यादव को आयुक्त बनाया गया 

2009 बैच के अविनाश लवानिया को अपर सचिव मुख्यमंत्री तथा प्रबंध संचालक बनाया गया

2009 बैच के तरूण कुमार पिथोडे को सह आयुक्त चिकित्सा शिक्षा के रूप में पदस्थ हुए हैं

 

इनके अलावा अभिजीत अग्रवाल, चन्द्रशेखर वालिम्बे, चन्द्रमौली शुक्ला, गौतम सिंह, आदिति गर्ग और अंशुल गुप्ता का ट्रांसफर हुआ है

 

ज़रूर पढ़ें