Chhattisgarh: जेल में बंद विधायक देवेंद्र यादव को कांग्रेस ने बनाया बिहार का प्रभारी सचिव, प्रदेश में जमकर हो रही सियासत

Chhattisgarh: देश भर के 25 राज्यों में कांग्रेस पार्टी ने प्रभारी सचिव में बदलाव किया है. भिलाई से विधायक देवेंद्र यादव को कांग्रेस पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है देवेंद्र यादव को बिहार का प्रभारी सचिव बनाया गया है. देवेंद्र यादव को प्रभारी सचिव बनने पर प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है.
Chhattisgarh News

कांग्रेस विधायक देवेन्द्र यादव

Chhattisgarh: देश भर के 25 राज्यों में कांग्रेस पार्टी ने प्रभारी सचिव में बदलाव किया है. भिलाई से विधायक देवेंद्र यादव को कांग्रेस पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है देवेंद्र यादव को बिहार का प्रभारी सचिव बनाया गया है. देवेंद्र यादव को प्रभारी सचिव बनने पर प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है.

जेल में बंद विधायक देवेंद्र यादव को कांग्रेस ने बनाया बिहार का प्रभारी सचिव

शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी ने देश भर के 25 राज्यों में अपने प्रभारी सचिवों में बदलाव किया. छत्तीसगढ़ से दो लोगों को बड़ी जिम्मेदारी दी गई राजेश तिवारी को फिर से सचिव बनाया गया तो वही बलौदा बाजार अग्निकांड मामले में सेंट्रल जेल में बंद भिलाई से विधायक देवेंद्र यादव को बिहार राज्य का प्रभारी सचिव बना दिया गया है. प्रभारी सचिव बनाए जाने पर देवेंद्र यादव ने एक्स पर पोस्ट करके आभार भी जताया है.

जेल में बंद कार्यकर्ता को प्रभारी बनाना कांग्रेस की परंपरा – अरुण साव

वही देवेंद्र यादव को जिम्मेदारी मिलने पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने तंज भी कसा है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा जेल में बंद कार्यकर्ता को प्रभारी बनाना कांग्रेस की परंपरा हैं.कांग्रेस पार्टी हमेशा से अपराध और अपराधियों के साथ खड़ा होती है. कोलकाता की घटना में कांग्रेस का मुंह बंद क्यों है. लड़की हूं लड़ सकती हूं, कहां है?

ये भी पढ़ें- राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय परिसर में लगाए पौधे

दीपक बैज ने किया पलटवार

छत्तीसगढ़ सरकार के 8 महीने के कार्यकाल को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार मुखर रही है. अलग-अलग मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार सरकार को घेर रही है. छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव के बयान पर पलटवार करते हुए पीसीसी चीफ दीपक चीफ ने कहा कि देवेंद्र यादव को अपराधी BJP बता रही है. देवेंद्र यादव BJP की साजिश का शिकार हुए. कोर्ट तय करेगा अपराधी कौन है कौन नहीं.

केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ विधायक देवेंद्र यादव लगातार मुखर रहे हैं. यही कारण है कि हाई कमान ने देवेंद्र यादव को बड़ी जिम्मेदारी दी है हालांकि बिहार में यादव समाज की बड़ी भूमिका रहती है ऐसे में यादवों को साधने के लिए देवेंद्र यादव को बिहार भेजा गया है. बहरहाल अब देखने वाली बात होगी की बिहार जाने के बाद क्या कुछ कमाल कर पाते हैं.

ज़रूर पढ़ें