Chhattisgarh: BJP सरकार में पूरे प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति कांग्रेस सरकार से बेहतर – CM विष्णुदेव साय का बड़ा बयान
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बिलासपुर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कांग्रेस के नेताओं को घेरते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में पूरे छत्तीसगढ़ में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति कांग्रेस सरकार से बेहतर है, उन्होंने पूर्व विधायक शैलेश पांडे की कही गई बात का जवाब देते हुए कहा है कि पूर्व विधायक इस बात को याद करें कि उन्होंने बिलासपुर में पूर्व गृह मंत्री की मौजूदगी के दौरान थानों में रेट लिस्ट लगवाने की बात कही थी.
अब वे भारतीय जनता पार्टी की सरकार में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं, जो की शर्म की बात है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बेहतर तरीके से सारी व्यवस्थाएं संभाल रही है. छत्तीसगढ़ और बिलासपुर में लगातार बढ़ रहे स्वाइन फ्लू और मौत के मामले में उन्होंने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल इस मामले में गंभीर हैं. जहां-जहां इस तरह की स्थिति है वहां-वहां भी खुद दौरा कर रहे हैं और छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य अधिकारियों को अलर्ट करने का काम भी वे लगातार कर रहे हैं इसलिए इस बात को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है. अटल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह के कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री ने बिलासपुर के लोगों को इस आयोजन को लेकर बधाई दिया आने वाले समय में छात्रों को अच्छी पढ़ाई लिखाई के अलावा गोल्ड मेडल पाने और उपाधियां लेने के लिए शुभकामनाएं भी प्रेषित की हैं.
अच्छे आयोजन को लेकर बधाई दी गई
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अटल यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह को लेकर महाविद्यालय प्रबंधन को बधाई दी है, उन्होंने कहा है कि इस तरह का आयोजन छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है. कुलपति और रजिस्टर को उन्होंने स्पेशल तौर पर इस आयोजन के लिए उनके काम की सराहना की है.