Manipur Violence: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, CM के खिलाफ सड़कों पर कुकी, उपद्रवियों ने फूंका BJP नेता का घर

Manipur Violence: इन रैलियों में उन्होंने अलग प्रशासन की मांग की और मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के कथित वायरल ऑडियो क्लिप के खिलाफ विरोध जताया, जिसमें कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियां सुनाई दे रहीं हैं.
Manipur Violence

मणिपुर हिंसा

Manipur Violence: मणिपुर में शनिवार को एक बार फिर तनाव का माहौल देखने को मिला, जब कुकी-जो समुदाय के सदस्यों ने आदिवासी बहुल इलाकों में तीन रैलियां निकालीं. इन रैलियों में उन्होंने अलग प्रशासन की मांग की और मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के कथित वायरल ऑडियो क्लिप के खिलाफ विरोध जताया, जिसमें कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियां सुनाई दे रहीं हैं. इस बीच, पुलिस ने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने चूड़ाचांदपुर में तुइबोंग उप-मंडल के पेनियल गांव में भाजपा प्रवक्ता माइकल लामजाथांग के पैतृक आवास में शनिवार सुबह करीब 11:30 बजे आग लगा दी.

पुलिस ने बताया कि हमले के दौरान घर के परिसर में खड़ी एक कार को भी आग के हवाले कर दिया गया. इस हमले को लेकर सीम एन. बीरेन सिंह ने एक्स पर लिखा, “हमारे लोगों (इस मामले में थाडू) को बार-बार शांति रैलियों की आड़ में अक्सर निशाना बनाना, एक बेहद परेशान करने वाली प्रवृत्ति है. इस तरह की उकसावे वाली हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. संभावित खतरों की पूर्व चेतावनी के बावजूद पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने में विफल रहने वाले संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.”

ये भी पढ़ेंRSS की कोऑर्डिनेशन मीटिंग में आज वार्षिक रिपोर्ट पेश करेगी भाजपा, बांग्लादेश समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा

राज्य के कई हिस्सों में निकाली गई रैली

कुकी-जो की तरफ से ये रैलियां आदिवासी बहुल चुराचांदपुर, कांगपोकपी और तेंगनौपाल जिलों के क्रमशः लीशांग, कीथेलमनबी और मोरेह में आयोजित की गईं. चुराचांदपुर में विरोध रैली लीशांग में एंग्लो कुकी युद्ध द्वार से शुरू हुई और करीब 6 किमी का सफर पूरा करने के बाद तुइबोंग में शांति मैदान पर समाप्त हुई. कुकी छात्र संगठन (केएसओ) और ज़ोमी छात्र संघ (जेडएसएफ) की ओर से बुलाई गई इस रैली के मद्देनजर जिले के सभी बाजार और स्कूल बंद रहे. कांगपोकपी में सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने कीथेलमैनबी मिलिट्री कॉलोनी से शुरू हुई रैली में हिस्सा लिया और 8 किमी की दूरी तय करने के बाद थॉमस ग्राउंड पर रैली समाप्त हुई. भारत-म्यांमार सीमावर्ती शहर मोरेह में भी अलग प्रशासन की मांग को लेकर विरोध मार्च निकाला गया.

दिल्ली के जंतर-मंतर पर भी जताया विरोध

वहीं दूसरी ओर दिल्ली के जंतर-मंतर पर कुकी स्टूडेंट्स संगठन के तत्वावधान में शनिवार को जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले कुकी समुदाय के लोग भी जुटे. सभी प्रदर्शनकारियों के हाथों में तख्तियां थी, जिसमें मणिपुर के मुख्यमंत्री की फोटो छपी हुई थी. ये लोग सीएम बीरेन सिंह के उस कथित ऑडियो का विरोध कर रहे हैं, जिसमें वह कुकी समुदाय के लिए गलत बोल रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने सीएम पर हमला करते हुए कहा कि वह मैतई समुदाय के मुख्यमंत्री हैं. हमारे साथ बीते 16 महीने में कई अत्याचार हुए. हमारे समुदाय की महिलाओं को नग्न कर घुमाया गया, उन्हें मारा गया. हम मुख्यमंत्री बीरेन सिंह का इस्तीफा नहीं चाहते हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि उन पर कार्रवाई हो.

ज़रूर पढ़ें