श्याम रजक की JDU में एंट्री से पहले केसी त्यागी का इस्तीफा, प्रवक्ता पद छोड़ने की क्या है वजह?

KC Tyagi Resigns: केसी त्यागी ने जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया. निजी कारणों का हवाला देते हुए केसी त्यागी ने प्रवक्ता पद से इस्तीफा दिया है. राजीव रंजन प्रसाद अब जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता होंगे.
KC Tyagi Resign

केसी त्यागी

KC Tyagi Resigns: केसी त्यागी ने जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया. निजी कारणों का हवाला देते हुए केसी त्यागी ने प्रवक्ता पद से इस्तीफा दिया है. राजीव रंजन प्रसाद अब जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता होंगे. पार्टी के महासचिव आफाक अहमद खान ने पत्र जारी कर इसकी सूचना दी है. जेडीयू महासचिव आफाक अहमद खान के  जारी पत्र में लिखा गया है कि ‘जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, नीतीश कुमार (मुख्यमंत्री, बिहार) ने राजीव रंजन प्रसाद को राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद पर नियुक्त किया है. केसी त्यागी, जो प्रवक्ता के पद पर पार्टी में है, उन्होंने निजी कारण से पार्टी के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है.’

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लिखे पत्र में केसी त्यागी ने लिखा,  माननीय नीतीश जी, मुझे पुनः पार्टी का पदाधिकारी मनोनीत करने का धन्यवाद. पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन के अवसर पर भी मैंने संगठनात्मक जिम्मेदारियों से मुक्त करने हेतु निवेदन किया था. आपके स्नेह एवं विश्वास के कारण मैं अतिरिक्त आग्रह नहीं कर सका.

ये भी पढ़ें- “भूमिहारों को अच्छे से जानता हूं”, बयान देकर बुरे फंसे अशोक चौधरी, अपनी ही पार्टी में हो रही किरकिरी

प्रवक्ता पद से मुझे मुक्त करें- केसी त्यागी

केसी त्यागी ने आगे लिखा, आपने महसूस किया होगा कि पिछले कई महीनो से मैं टीवी चैनलों पर चल रही बहसों से अपने को दूर रखा है. आपसे अनुरोध है कि अन्य अतिरिक्त कार्यों में संलग्न रहने के कारण मैं पार्टी के प्रवक्ता के पद के साथ न्याय नहीं कर पा रहा हूं. लिहाजा आप मुझे इस जिम्मेदारी से मुक्त करने का कष्ट करें अगर समय-समय पर आपके व्यक्तित्व एवं बिहार सरकार की उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार हेतु मैं सदैव उपलब्ध रहूंगा.

आज जदयू में शामिल होंगे श्याम रजक

वहीं आज, रविवार को आरजेडी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक जेडीयू में शामिल होंगे. पार्टी कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में सदस्यता ग्रहण करेंगे. जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा प्रदेश कार्यालय में उन्हें सदस्यता दिलाएंगे. इस मौके पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, मंत्री विजय चौधरी, विजेंद्र यादव, सुनील कुमार, रत्नेश सदा समेत पार्टी के बड़े नेता मौजूद रहेंगे. हालांकि, इससे पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने केसी त्यागी के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है.

ज़रूर पढ़ें