‘हाईजैकर्स कबूल करा रहे थे इस्लाम’, कंधार हाईजैक में क्या-क्या हुआ? विमान में सवार यात्री ने बताई पूरी कहानी

IC 814 Controversy: पूजा कटारिया ने प्लेन हाईजैक के दौरान हुई पूरी घटना के बारे में जानकारी दी. पूजा ने बताया कि प्लेन हाईजैक के वक्त अंदर क्या-क्या हुआ.
IC 814 Controversy

पूजा कटारिया

IC 814 Controversy: साल 1999 में सामने आए कंधार प्लेन हाईजैक पर हाल ही में एक वेब सीरीज सामने आई है. अनुभव सिन्हा की वेब सीरीज IC 814 को लेकर विवाद चल रहा है, जिसके बाद अब करीब 25 साल पहले इसी विमान में अपने पति के साथ यात्रा करने वाली चंडीगढ़ की पूजा कटारिया ने अलग-अलग न्यूज चैनलों से प्लेन हाईजैक पर आई सीरीज को लेकर खुलकर बात की हैं. पूजा कटारिया ने प्लेन हाईजैक के दौरान हुई पूरी घटना के बारे में जानकारी दी. पूजा ने बताया कि प्लेन हाईजैक के वक्त अंदर क्या-क्या हुआ.

वेब सीरीज में हाईजैकर्स के नामों को लेकर विवाद हो रहा है, जिस पर पूजा कटारिया ने कहा कि, सीरीज को लेकर जो विवाद खड़ा किया जा रहा है वो बेवजह है और हाईजैकर के नाम बाहर कुछ और थे लेकिन प्लेन के अंदर वो खुद को भोला और शंकर नाम से ही बुला रहे थे और सीरीज के अंदर उनके वही नाम दिखाए गए हैं और किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें- विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को चुनावी अखाड़े में उतारेगी कांग्रेस! राहुल से मुलाकात के बाद चर्चा तेज

इस्लाम कबूल कराया जा रहा था

पूजा ने यह भी कहा कि हाईजैकर्स यात्रियों को इस्लाम कबूल करने के लिए प्रेरित कर रहे थे और कई मोटिवेशनल स्पीच दी गई और यात्रियों को कहा गया कि वो इस्लाम धर्म कबूल कर लें. पूजा ने कहा कि एक बार के लिए कई यात्री हाईजैकर के भाषण सुनकर प्रभावित भी हो गए थे और उन्हें लगा की जान बचाने के लिए इस्लाम धर्म कबूल कर लेना चाहिए.

हाईजैकर ने उन्हें गिफ्ट किया शॉल

पूजा ने साथ ही कहा कि अमृतसर में सरकार को विमान को रोकने के लिए ऑपरेशन करना चाहिए था और यात्रियों को उम्मीद थी कि इस तरह का कोई ऑपरेशन किया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पूजा ने बताया कि जिस दिन प्लेन हाईजैक हुआ उस दिन उनका जन्मदिन था, जिसमें बर्गर नाम के एक हाईजैकर ने उन्हें अपनी पहनी हुई शॉल गिफ्ट की और शॉल के ऊपर एक संदेश लिखकर दिया जिसे उन्होंने आज तक संभाल कर रखा है.

“सीरीज को एंटरटेनमेंट के तौर पर देखें”

पूजा ने हाईजैक के दौरान प्लेन में यात्रियों को दिया गया सामान अब तक संभाल कर रखा है. पूजा ने अपनी इस बातचीत में प्लेन हाईजैक के समय हुई पूरी घटना बताई. उन्होंने बताया कि किस तरह से प्लेन को हाईजैक किया गया और किस तरह से वो वहां से निकल पाने में कामयाब हुए.

उन्होंने कहा कि सीरीज को एंटरटेनमेंट के तौर पर लेना चाहिए. सीरीज के अंदर प्लेन में हुई घटनाओं के साथ ही राजनीतिक गतिविधियों को दिखाया गया है और ये सीरीज सत्य घटनाओं पर आधारित है और इसे इसी आधार पर देखना चाहिए.

क्या है पूरा मामला?

हाल ही में 24 दिसंबर, 1999 को हाईजैके हुई IC 814 विमान के कहानी पर आधारित वेब-सीरीज़ “IC-814: द कंधार हाईजैक” रिलीज़ के बाद फिर से खबरों में है. नेपाल के काठमांडू में त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से 176 यात्रियों के साथ दिल्ली जाने वाली विमान, आईसी 814 को 24 दिसंबर 1999 को अपहरण कर लिया गया था, और अफगानिस्तान के कंधार में उतरने से पहले कई स्थानों पर उड़ाया गया था.

घेराबंदी सात दिन बाद समाप्त हुई जब अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार ने अपहर्ताओं की मांगों को आंशिक रूप से स्वीकार कर लिया, और तीन आतंकवादियों, मौलाना मसूद अज़हर, अहमद उमर सईद शेख और मुश्ताक अहमद ज़रगा को रिहा कर दिया. अपहरण के दौरान आतंकियों ने एक यात्री की हत्या कर दी थी.

ज़रूर पढ़ें