CG Ration Card: छत्तीसगढ़ के राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, प्रदेश भर के 1.85 लाख परिवारों को जनवरी से नहीं मिलेगा राशन

CG News: राज्‍य सरकार की ओर से प्रदेश भर में राशन कार्ड में दर्ज हर सदस्य का ई-केवाईसी अपडेट होना अनिवार्य कर दिया गया है.
Ration Card

राशन कार्ड

CG Ration Card: छत्तीसगढ़ के राशन कार्ड धारकों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. प्रदेश के जिन राशन कार्ड धारकों ने अभी तक अपना ई-केवाईसी अपडेट नहीं कराया है, उन्हें जनवरी महीने में राशन नहीं मिलेगा. राशन न मिलने की सूचना सामने आते ही कार्डधारियों में हड़कंप मच गया है. वहीं हालात ऐसे हैं कि अब खाद्य विभाग के दफ्तरों में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है.

e-KYC नहीं तो राशन नहीं

दरअसल, राज्‍य सरकार की ओर से प्रदेश भर में राशन कार्ड में दर्ज हर सदस्य का ई-केवाईसी अपडेट होना अनिवार्य कर दिया गया है. जिसके लिए विभाग बीते एक साल से लगातार कार्ड धारकों से केवाईसी कराने की अपील कर रहा था, लेकिन इसके बावजूद कई लोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. जिसके बाद अब समय सीमा पूरी हो जाने पर सरकार ने साफ कर दिया है कि जिन लोगों ने अपने राशन कार्ड की केवाईसी अपडेट नहीं कराई है, उन्हें जनवरी महीने का राशन आवंटन नहीं मिलेगा.

राशन न मिलने के डर से लोग खाद्य विभाग के कार्यालय पहुंच कर सुबह लेकर देर शाम तक लंबी-लंबी लाइनों में लगकर केवाईसी अपडेट करा रहे हैं. हालांकि, अभी भी लोग राहत महसूस कर रहे हैं कि अभी भी उन्हें केवाईसी अपडेट का मौका मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: CG News: छत्तीसगढ़ में 1 जनवरी से लागू होगा ई-ऑफिस सिस्टम, ऑनलाइन होंगे सारे सरकारी काम, आदेश जारी

1.85 लाख लोगों की e-KYC बाकी

आंकड़ों के मुताबिक, जिले में कुल 5 लाख 66 हजार राशन कार्ड है, जिनमें 18 लाख 28 हजार सदस्य दर्ज हैं. जिसमें से अभी तक करीब 1 लाख 85 हजार सदस्यों का केवाईसी अपडेट नहीं हुआ है. बता दें ये सभी APL (गरीबी रेखा से ऊपर) श्रेणी के कार्ड धारक हैं. विभाग के लगातार प्रयासों के बावजूद शत-प्रतिशत केवायसी पूरी नहीं हो सकी है, इसलिए शासन को यह सख्त फैसला लेना पड़ा है. वहीं विभाग ने अपील की है कि सभी लोग आज ही केवाईसी कराएं नहीं तो उन्हें जनवरी का राशन नहीं मिलेगा.

ज़रूर पढ़ें