रायपुर रिंग रोड पर लगा 1 KM लंबा जाम, 3 घंटे तक हाई-वे पर फंसी गाड़ियां, लोगों का बुरा हाल
रायपुर में ट्रैफिक जाम
Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रिंग रोड नंबर-1 पर रविवार शाम ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई. यह जाम मैग्नेटो मॉल के सामने लगभग 1 किलोमीटर तक फैल गया, जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. यह जाम 3 घंटे से ज्यादा समय तक रहा है. इस दौरान लोगों का हाल बेहाल हो गया.
3 घंटे से ज्यादा समय तक जाम
रायपुर रिंग रोड नंबर-1 पर 6 जुलाई को 3 घंटे से ज्यादा समय तक जाम लगा रहा. ट्रैफिक में फंसे लोगों के मुताबिक जाम की शुरुआत शाम करीब 5 बजे हुई और धीरे-धीरे पूरा रिंग रोड प्रभावित होता चला गया. इस दौरान ऑफिस से घर लौटने वाले लोग, महिलाएं और आवश्यक सेवाओं के वाहन भी फंसे नजर आए.
मॉल में उमड़ी भीड़
ट्रैफिक जाम के पीछे दो प्रमुख कारण सामने आए हैं. पहला कारण मैग्नेटो मॉल में आज विशेष ऑफर के चलते भारी भीड़ उमड़ी, जिससे मॉल की पार्किंग व्यवस्था पूरी तरह फेल हो गई. पार्किंग फुल होने पर लोगों ने अपनी गाड़ियां मॉल के सामने नो पार्किंग जोन में खड़ी कर दीं. दूसरा कारण यह कि पहले से ही व्यस्त रिंग रोड पर इस अतिरिक्त दबाव के कारण गाड़ियां रुक-रुक कर चलने लगीं और कुछ ही देर में लंबा जाम लग गया.
सूचना मिलने पर ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैफिक में सुधार करने के प्रयास में जुट गई. नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को हटवाया जा रहा है और वाहन चालकों पर चलानी कार्रवाई भी की जा रही है. समाचार लिखे जाने तक ट्रैफिक पूरी तरह सामान्य नहीं हुआ था, लेकिन पुलिस की सक्रियता से स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है.
ये भी पढ़ें- फरार तोमर ब्रदर्स पर पुलिस ने कसा शिकंजा, अरेस्ट वारंट जारी