Naxal Surrender: ‘लाल आतंक’ पर बड़ी चोट, बीजापुर में 1 करोड़ 6 लाख के इनामी 103 नक्सलियों का सरेंडर

Naxal Surrender: पुलिस और CRPF के अधिकारियों के समक्ष 23 महिला नक्सली समेत 103 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया.
Naxal Surrender

नक्सली आत्मसमर्पण

Naxal Surrender: बीजापुर में पुलिस और CRPF को अब तक की सबसे बड़ी सफलता मिली है. यहां 23 महिला नक्सलियों समेत कुल 103 नक्सलियों ने पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण किया है. आत्मसमर्पण करने वालों में 49 नक्सली ऐसे हैं जिन पर कुल 1 करोड़ 6 लाख रुपये से अधिक का इनाम घोषित था. प्रदेश में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में नक्सलियों ने एक साथ समर्पण किया है.

समर्पण में कई बड़े संगठन के नक्‍सली शामिल

समर्पण करने वालों में डीव्हीसीएम 01,पीपीसीएम 04, एसीएम 04, प्लाटून पार्टी सदस्य 01, डीएकेएमएस अध्यक्ष 03, सीएनएम अध्यक्ष 04, केएएमएस अध्यक्ष 02, एरिया कमेटी पार्टी सदस्य 05, मिलिशिया कमाण्डर/डिप्टी कमांडर 05, जनताना सरकार अध्यक्ष 04, पीएलजीए सदस्य 01, सीएनएम सदस्य 12, जनताना सरकार उपाध्यक्ष 04, डीएकेएमएस उपाध्यक्ष 01, जनताना सरकार सदस्य 22, मिलिशिया प्लाटून सदस्य 23, जीपीसी 02, डीएकेएमएस सदस्य 04, भूमकाल मिलिशिया सदस्य 01, और 106.30 लाख रूपये के ईनामी 49 नक्सली सहित 103 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है.

ये भी पढे़ं- गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा, 3 अक्टूबर की शाम को आएंगे, पढ़िए मिनट टू मिनट कार्यक्रम

नक्सलि‍यों ने किया आत्‍मसमर्पण

01 जनवरी 2025 से अब तक नक्सली घटना में शामिल 421 नक्सली गिरफ्तार हुए, 410 नक्सलि‍यों ने आत्मसमर्पण किया एवं जिले में अलग-अलग मुठभेड़ में कुल 137 नक्सली मारे गए है. इस प्रकार 01 जनवरी 2024 से अब तक नक्सली घटना में शामिल 924 नक्सली गिरफ्तार हुए, 599 नक्सलि‍यों ने आत्मसमर्पण किया एवं जिले में अलग-अलग मुठभेड़ में कुल 195 नक्सली मारे गए है.

ज़रूर पढ़ें