Bilaspur Train Accident: बिलासपुर ट्रेन हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत, अरूण साव ने घायलों से की मुलाकात

Bilaspur Train Accident: बिलासपुर जिले में मंगलवार शाम दर्दनाक ट्रेन हादसा हो गया. जहां बिलासपुर और गतौरा स्टेशन के बीच कोरबा से बिलासपुर आ रही मेमू पैसेंजर ट्रेन रेलवे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई. इस हादसे में अब तक लोको पायलट समेत 11 यात्रियों की मौत हो गई है.
Chhattisgarh

अरूण साव ने घायलों से की मुलाकात

Bilaspur Train Accident: बिलासपुर जिले में मंगलवार शाम दर्दनाक ट्रेन हादसा हो गया. जहां बिलासपुर और गतौरा स्टेशन के बीच कोरबा से बिलासपुर आ रही मेमू पैसेंजर ट्रेन रेलवे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई. इस हादसे में अब तक लोको पायलट समेत 11 यात्रियों की मौत हो गई है. वहीं 20 लोग घायल हैं. वहीं डिप्टी सीएम अरुण साव ने हादसे में घायल लोगों से रेलवे अस्पताल मुलाकात की.

बिलासपुर ट्रेन हादसे में 11 की मौत

कोरबा से बिलासपुर जा रही मेमू पुैसेंजर ट्रेन लाल खदान के पास रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी से टकरा गई. मेमू ट्रेन का इंजन मालगाड़ी पर चढ़ गया. इस हादसे में करीब 20 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. वहीं, 11 लोगों की मौत हो गई है.

हादसा होते ही अफरा-तफरी मच गई. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर रेस्क्यू टीम, इसके अलावा रेलवे अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गए. वहीं देर रात तक कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया.

GGU की छात्रा भी शामिल

वहीं इस हादसे में सक्ती जिले की 22 वर्षीय प्रिया चंद्रा की भी दर्दनाक मौत हो गई. प्रिया गुरु घासीदास विश्वविद्यालय की छात्रा थी. मंगलवार की शाम प्रिया चांपा रेलवे स्टेशन से कोरबा-बिलासपुर मेमू पैसेंजर ट्रेन में सवार हुई थी. हादसे के बाद प्रिया को गंभीर हालत में बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान प्रिया ने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें- CG News: छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण सम्मान 2025 का ऐलान, जानिए किन्हे मिलेगा सम्मान

अरूण साव ने घायलों का जाना हाल

वहीं डिप्टी सीएम अरुण साव ने हादसे में घायल लोगों से मिलने रेलवे अस्पताल पहुंचे. जहां डिप्टी सीएम ने घायलों का हाल जाना और मदद का आश्वासन दिया

ज़रूर पढ़ें