CG IAS Transfer: छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 13 आईएएस अधिकारियों के तबादले

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस देखने को मिली है. गुरुवार शाम 13 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है.
Symbolic picture.

सांकेतिक तस्वीर.

CG News: छत्तीसगढ़ में फिर एक बार बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है. गुरुवार शाम 13 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है. आदेश में 13 अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं. इनमें कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है, वहीं कुछ IAS को पूरी तरह नए पद पर तैनाती मिली है.

जानिए किन अधिकारियों को किस विभाग में मिली पोस्टिंग

शासन की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक शिखा राजपूत तिवारी को छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग का सचिव बनाया गया है. वहीं डॉ प्रियंका शुक्ला को समग्र शिक्षा का आयुक्त बनाया गया है. जबकि किरण कौशल को पर्यटन मंत्रालय में बतौर सचिव तैनाती दी गई है.

  1. शिखा राजपूत –  सचिव, छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग
  2. प्रियंका शुक्ला –  आयुक्त समग्र शिक्षा, प्रबंधन संचालक पाठ्य पुस्तक निगम
  3. किरण कौशल –  सचिव मंत्रालय
  4. पदुम सिंह एल्मा –  प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ बेवरेज कॉपरेशन
  5. संजीव कुमार झा –  प्रबंध संचालक, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन
  6. जितेंद्र कुमार शुक्ला – प्रबंध संचालक, मार्कफेड
  7. रितेश कुमार अग्रवाल – संचालक छग मेडिकल कॉर्पोरेशन, आयुक्त चिकित्सा शिक्षा
  8. इफ्फत आरा – विशेष सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, प्रबंध संचालक नागरिक आपूर्ति निगम
  9. संतन देवी जांगड़े –  संयुक्त सचिव स्वास्थ्य एवं कल्याण, संचालक आयुष
  10. सुखनाथ अहिरवार-  संयुक्त सचिव खेल एवं युवा कल्याण
  11. रेणुका श्रीवास्तव- उप सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग, संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग
  12. रीता यादव-  प्रबंधन संचालक, छग खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड
  13. लोकेश कुमार- संचालक उद्यानिकी

ये भी पढ़ें: DGP-IGP कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे PM मोदी, 29-30 नवंबर को रायपुर में रहेंगे, गृहमंत्री शाह देर रात पहुंचेंगे राजधानी

ज़रूर पढ़ें