Narayanpur Naxal Encounter: मुठभेड़ में घायल जवान ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, अब तक 2 जवान हुए शहीद
शहीद जवान
Narayanpur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में 21 मई की सुबह जवानों और नक्सलियों के बीच अबूझमाड़ के जाटलूर इलाके में मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में 27 नक्सली के ढेर हो गए. इसके साथ ही इस मुठभेड़ में कल एक DRG जवान हो शहीद हो गए थे, वहीं दूसरे घायल जवान ने इलाज के दौरान आज दम तोड़ दिया.
घायल जवान ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
अबूझमाड़ में नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में कल एक जवान शहीद हो गए थे. वहीं देर रात एक और जवान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. शहीद जवान का नाम खोटला राम कोर्राम है. इस मुठभेड़ अब तक दो जवान शहीद हो गए है. शहीद जवानों के शवों का नारायणपुर जिला अस्पताल में पीएम किया गया.
आज शहीद डीआरजी जवानों को नारायणपुर पुलिस लाइन में सलामी दी जाएगी. वहीं अंतिम सलामी के बाद गृहग्राम रवाना किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर नक्सल मुठभेड़, सुबह से रुक-रुक कर फायरिंग जारी
नक्सलियों और जवानों के बीच हुई मुठभेड़
नारायणपुर में सुरक्षाबलों के जवानों को बड़ी सफलता मिली. 21 मई की सुबह से अबूझमाड़ के जाटलूर इलाके में रुक-रुक कर मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में बड़ी संख्या में मौजूद जवानों ने नक्सलियों की टीम को घेर लिया. इस मुठभेड़ में 27 नक्सली ढेर हो गए. इनमें CC मेंबर भी शामिल थे.
बीआर दादा, गगन्ना समेत 27 नक्सली ढेर
इस मुठभेड़ में सीपीआई (माओवादी) को एक बड़ा झटका देते हुए उसका महासचिव और शीर्ष नेता नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजु, बीआर दादा, गगन्ना समेत 27 नक्सलियों को DRG की टीम ने मार गिराया.