CG News: छत्तीसगढ़ में रेलवे ने किया बड़ा बदलाव, 23 से 27 अगस्त तक 24 ट्रेनें रद्द, यात्रियों को होगी परेशानी

CG News: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 24 ट्रेनें 23 से 27 अगस्त तक रद्द रहेंगी, रेलवे ने यात्रियों को सफर से पहले अपडेट जांचने की सलाह दी है. इसका असर झारखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, बंगाल और जम्मू के यात्रियों पर भी पड़ेगा.
CG Pooja Special Train

डोंगरगढ़ के लिए चलेगी ये पूजा स्पेशल ट्रेन

CG Railway Update: बिलासपुर-झारसुगुड़ा रेल मार्ग पर तीसरी और चौथी लाइन बिछाने के साथ विद्युतीकरण कार्य होने जा रहा है. इस वजह से रेलवे ने 23 से 27 अगस्त तक कुल 24 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है. इसके अलावा दो ट्रेनों को वैकल्पिक मार्ग से चलाया जाएगा और तीन ट्रेनों को बीच रास्ते से ही वापस लौटा दिया जाएगा. इस निर्णय का असर छत्तीसगढ़ सहित झारखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, पश्चिम बंगाल और जम्मू के यात्रियों पर पड़ेगा. रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि यात्रा से पहले ट्रेन का अपडेट जरूर जांच लें.

ये भी पढ़ेबिना गलती के अकाउंट से गायब हुई राशि, उपभोक्ता आयोग का फैसला- ग्राहक को ब्याज समेत पैसे लौटाए बैंक

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही काम पूरा होगा, इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य रूप से शुरू कर दिया जाएगा. हालांकि फिलहाल बड़ी संख्या में ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ना तय है. लंबी दूरी की कई ट्रेनों पर असर पड़ेगा, जिससे अन्य राज्यों में सफर करने वाले यात्रियों को भी वैकल्पिक व्यवस्था तलाशनी होगी.

रद्द की गई ट्रेनों की सूची

23 से 26 अगस्त: टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस

24 से 27 अगस्त: बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस

23 अगस्त: सांतरागाछी-पुणे

25 अगस्त: पुणे-सांतरागाछी

24 अगस्त: मुंबई-हावड़ा मेल

25 अगस्त: हटिया-पुणे एक्सप्रेस

27 अगस्त: पुणे-हटिया एक्सप्रेस

27 अगस्त: पूरी-जोधपुर

30 अगस्त: जोधपुर-पूरी

23 अगस्त: उदयपुर-शालीमार

24 अगस्त: शालीमार-उदयपुर

27 अगस्त: गया-कुर्ला एक्सप्रेस

29 अगस्त: कुर्ला-गया एक्सप्रेस

27 अगस्त: पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस

29 अगस्त: शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस

22 अगस्त: वास्को-द-गामा-जसीडीह एक्सप्रेस

25 अगस्त: जसीडीह-वास्को-द-गामा एक्सप्रेस

24 अगस्त: रक्सौल-हैदराबाद

23, 25 और 26 अगस्त: कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस

25, 27 और 28 अगस्त: शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस

24 और 27 अगस्त: रायगढ़-बिलासपुर मेमू

24 और 27 अगस्त: बिलासपुर-रायगढ़ मेमू

24 और 27 अगस्त: रायगढ़-बिलासपुर मेमू

23 और 26 अगस्त: बिलासपुर-रायगढ़ मेमू

ज़रूर पढ़ें