जशपुर में बोलेरो ने ग्रामीणों को रौंदा, 3 की मौत और 22 घायल, CM साय ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की आर्थिक मदद का किया ऐलान
CG News: मंगलवार की देर रात जशपुर में गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया. यहां गणेश विसर्जन के लिए जा रहे ग्रामीणों को बोलेरो ने रौंद दिया. इस हादसे में 22 से अधिक लोग घायल हो गए, जबकि 3 लोगों की मौत हो गई है. वहीं CM विष्णु देव साय ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख देने का ऐलान किया है.
हादसे के बाद सभी घायलों को बगीचा अस्पताल ले जाया गया. हालांकि गंभीर रूप से घायलों को अम्बिकापुर रेफर कर दिया गया है. बगीचा थाने के जुरूडांड़ गणेश विसर्जन के लिए जा रहे थे.
मृतकों के परिजनों को मिलेगा 5-5 लाख रूपए – CM साय
वहीं जशपुर हादसे में मृतक के परिजनों को CM विष्णु देव साय ने 5-5 लाख रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की है. वहीं घायलों को 50-50 हजार रु की सहायता राशि देंगे.
बता दें कि जब ग्रामीण रात में गणेश विसर्जन के लिए जा रहे थे इसी दौरान सामने से एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन श्रद्धालुओं को कुचलते निकला, लेकिन गाड़ी के नीचे एक व्यक्ति के फंस जाने से गाड़ी रुक गई जहां गाड़ी रुकते ही चालक भागने की फिराक में जिसे ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ा और उसकी बेदम पिटाई कर दी. हादसे में घायलों को बगीचा अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने एक महिला समेत 3 के मौत की पुष्टि कर दी. वहीं 22 से अधिक घायल हैं जिनमें 1 दर्जन गंभीर घायलों को अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। इस हादसे ने बगीचा समेत पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है.