CG News: राज्य पुलिस स्थापना बोर्ड के फैसेले पर 30 अफसर-कर्मचारियों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट
पुलिस मुख्यालय ने 30 अधिकारी और कर्मचारियों का तबादला किया.
CG News: छत्तीसगढ़ में पुलिस विभाग में अधिकारियों और कर्मचारियों के ट्रांसफर किए गए हैं. राज्य पुलिस स्थापना बोर्ड के निर्णय पर 30 अफसर-कर्मचारियों का तबादला किया गया है. इसमें निरीक्षक और उप निरीक्षकों के नाम शामिल हैं. विभाग की ओर से जारी आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है.
यहां जानिए किन अधिकारी और कर्मचारियों का हुआ ट्रांसफर

DGP का आदेश तत्काल प्रभाव से लागू
छत्तीसगढ़ में सोमवार शाम DGP अरुण देव गौतम ने बड़ा फेरबदल किया. पुलिस मुख्यालय ने प्रदेशभर में अलग-अलग जगहों पर तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादलने का आदेश जारी किया है. ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा. जिन अधिकारियों और कर्मचारियों की जहां पर पोस्टिंग की गई है, उन्हें अब वहां तैनाती लेनी होगी.
13 IFS अधिकारियों के हुए ट्रांसफर
इसके पहले सोमवार को छत्तीसगढ़ सरकार ने वन विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है. जिसके तहत 13 IFS अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. इसे लेकर वन विभाग के अवर सचिव डीआर चंद्रवंशी ने आदेश जारी किया है.
ये भी पढे़ं: Raipur: न्यूड पार्टी पोस्टर मामले में राज्य महिला आयोग ने लिया संज्ञान, जांच के दिए निर्देश