छत्तीसगढ़ में अगले सत्र से बढ़ाई जाएंगी मेडिकल की 300 सीटें, बजट बढ़ने से अस्पतालों में बेड की कमी भी होगी दूर
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ शासन ने मनेंद्रगढ़-चिरमिरी, जांजगीर-चांपा और कबीरधाम में नए मेडिकल कॉलेजों को खोलने की मंजूरी दे दी है. इसके लिए 1 हजार 77 करोड़ का बजट मिलने से छत्तीसगढ़ में डॉक्टरी की 300 सीटें बढ़ने का रास्ता साफ हो गया है. बजट स्वीकृत होने से तीनों मेडिकल कॉलेज भवनों का निर्माण शुरू होगा.
छत्तीसगढ़ में खुलेंगे तीन नए मेडिकल कॉलेज
राज्य सरकार ने जांजगीर-चांपा, कबीरधाम और मनेन्द्रगढ़ में नए शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना के लिये बड़ी घोषणा की है. चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार जांजगीर-चांपा मेडिकल कॉलेज के लिए 357.25 करोड़ रुपए, कबीरधाम मेडिकल कॉलेज के लिए 357.25 करोड़ रुपए और मनेंद्रगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए 362.57 करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है.
यह स्वीकृति मेडिकल कॉलेजों के निर्माण एवं विकास कार्यों के लिए प्रदान की गई है. इससे राज्य में चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार होगा और आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में अब पुरानी गाड़ियों की खरीद-बिक्री पर देना होगा 1% टैक्स, जेब पर बढ़ेगा बोझ
अस्पतालों में बेड की कमी भी होगी दूर
इन कॉलेजों को मिलने वाले बजट से छत्तीसगढ़ में डॉक्टरी की 300 सीटें बढ़ने का रास्ता साफ हो गया है. बजट स्वीकृत होने से तीनों मेडिकल कॉलेज भवनों का निर्माण शुरू होगा. कॉलेज से अटैच करने तीनों जिलों के अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जा सकेगी. अभी तीनों जिलों में अस्पताल तो हैं, लेकिन मेडिकल कॉलेज की फर्स्ट ईयर की मान्यता के मापदंडों के अनुरूप नहीं है. खासतौर पर बिस्तरों की संख्या कम है. बजट मिलने से तीनों जिलों के अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ायी जाएगी.