विस्तार न्यूज रिपोर्टर के साथ जंगलों से बाहर निकले हथियारबंद नक्सली, पढ़ें सरेंडर की इनसाइड स्टोरी

Naxalite Surrender: गरियाबंद में उंदती एरिया कमेटी के 8 नक्सली कमांडरों ने एक साथ जंगल से निकलकर सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर किया है.
8 Naxalites surrendered in Gariaband.

गरियाबंद में 8 नक्सलियों ने सरेंडर किया.

रिपोर्टपुरुषोत्तम पात्रा

Naxalite Surrender: गरियाबंद में नक्सल संगठन को बड़ा झटका लगा है. आज उंदती एरिया कमेटी के 7 नक्सली कमांडरों ने एक साथ जंगल से निकलकर सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर किया है.

नक्सलियों ने विस्तार न्यूज पर जताया भरोसा

गरियाबंद के विस्तार न्यूज़ रिपोर्टर पुरुषोत्तम पात्रा के साथ 7 हथियारबंद नक्सली जंगल से बाहर आए. वहां हमारी टीम मौके पर पहुंची और करीब आधा घंटा उनसे बातचीत की. बातचीत के दौरान आत्मसमर्पण की इच्छा जताने वाले नक्सली लुद्रो की बात वीडियो कॉल के जरिए एसपी निखिल राखेचा से कराई गई. एसपी ने उन्हें सुरक्षित आत्मसमर्पण का भरोसा दिलाया, जिसके बाद विस्तार न्यूज़ की टीम ने सभी नक्सलियों को जंगल से मुख्यमार्ग तक सुरक्षित पहुंचाया. 5 नक्सली करीब 3 किमी पैदल, फिर बाइक के जरिए सुरक्षा बलों तक पहुंचे.

उप कमांडर थी विद्या

जनवरी में हुई मुठभेड़ के पहले सीनापाली एरिया में उप कमांडर हुआ करती थी विद्या. सुनील,एरिना, लुद्रो जैसे नक्सली के साथ ही इस इलाके में 2010 से सक्रिय थी. जनवरी में हुई मुठभेड़ के बारें में वह कहती है कि उस दिन राजा डेरा एरिया के अलावा ओडिशा से लगे एरिया में कमेटी के कुल 40 नक्सली सदस्य भालूडीगि एरिया के पहाड़ पर एकत्र हुए थे.

मारा गया चलपती

उसी दौरान जवानों ने तड़के 5 बजे फायरिंग शुरू कर दी. मुठभेड़ के दो घंटे में ही चलपती मारा जा चुका था और 10 से ज्यादा नक्सली चोटिल थे. इसके बाद विद्या उदंती आ गई. कैसे करना है.. निर्णय का पता नहीं था और एकदम बिखराव की स्थिति बन गई थी.

इस बीच, नक्सलियों ने पूर्व सीसीएम रूपेश के सरेंडर का वीडियो देखा और आत्मसमर्पित नक्सलियों के जीवन में आ रहे बदलावओं के वीडियो भी इन्होंने देखे. वहीं गरियाबंद पुलिस का अपील पत्र उन तक पहुंचता रहा और आखिरकार इन नक्सलियों ने भी सरेंडर कर मुख्यधारा में लौटने का मन बना लिया.

ये भी पढे़ं- Naxal Surrender: नक्सल संगठन को बड़ा झटका, उदंती एरिया कमेटी के नक्सली करेंगे सरेंडर, हथियार लेकर निकले बाहर

कुछ नक्सली ही एक्टिव

जानकारी के मुताबिक, जनवरी 2025 से शुरू मुठभेड़ के बाद इस डिविजन में 28 नक्सली मारे गए हैं और करीब 30 सरेंडर कर चुके हैं. माना जा रहा है कि अब उदंती एरिया कमेटी के नक्सलियों के सरेंडर के बाद नुआपड़ा जिले के सीमा पर मौजूद सोनाबेड़ा एरिया कमेटी और गोबरा मिलाकर 20 से 25 नक्सली ही इलाके में सक्रिय हो सकते हैं.

ज़रूर पढ़ें